उर्फी जावेद के सपोर्ट में उतरी ये एक्ट्रेस, Chetan Bhagat को सुनाई खरी-खरी, बोलीं- आपका माइंडसेट कब चेंज होगा?
Chetan Bhagat Uorfi Javed Controversy: हाल ही में, फेमस राइटर चेतन भगत ने कहा था कि, उर्फी जावेद की वजह से यंग स्टार्स बिगड़ रहे हैं. इस पर अब एक एक्ट्रेस ने उर्फी का सपोर्ट किया है.
Rutuja Sawant On Chetan Bhagat Comment: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं. दुनियाभर में उर्फी जावेद ने अपने अनोखे आउटफिट्स से लोगों का ध्यान खींचा है. कई लोग उनकी प्रशंसा करते हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल करते हैं. फेमस सेलिब्रिटीज के भी उर्फी के फैशन पर अलग-अलग राय है. हाल ही में, फेमस राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने उर्फी जावेद को यंग जनरेशन के बिगड़ने की वजह बता दिया था. अब इस पर एक एक्ट्रेस ने उनकी क्लास लगाई है.
दरअसल, चेतन भगत ने एक कार्यक्रम में कहा था, “उर्फी जावेद की फोटोज पर करोड़ों लाइक होते हैं. एक इंडिया का जवान वह है, जो कारगिल पर बैठकर देश की रक्षा कर रहा है. एक हमारे यूथ हैं, जो बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद की फोटोज देख रहे हैं.” चेतन भगत के इस कमेंट ने खूब सुर्खियां बटोरीं. उर्फी ने भी सोशल मीडिया पर चेतन भगत ‘मीटू मूवमेंट’ वाले आरोपों को उकेरा और कहा कि, उन पर कई महिलाएं गलत आरोप लगा चुकी हैं.
View this post on Instagram
रुतुजा सावंत ने चेतन भगत की ली क्लास
अब उर्फी जावेद के सपोर्ट में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रुतुजा सावंत (Rutuja Sawant) उतरी हैं, जो इन दिनों ‘पिशाचिनी’ सीरियल में नजर आ रही हैं. उन्होंने चेतन भगत की जमकर क्लास भी लगाई. ईटाइम्स के मुताबिक, रुतुजा ने कहा, “हम जल्द ही 2023 में एंटर करने वाले हैं, लेकिन हमारे समाज के 'शिक्षित' लोग एक महिला का मजाक उड़ाने में व्यस्त हैं, क्योंकि वह अपनी पसंद के कपड़े पहन रही हैं. अरे यार, आपका माइंटसेट कब चेज होगा?”
View this post on Instagram
रुतुजा ने चेतन को माइंडसेट बदलने की दी सलाह
रुतुजा सावंत ने आगे कहा, “क्या आप लोगों को सार्वजनिक मंच पर लड़कियों के कपड़ों को चर्चा का विषय बनाते हुए शर्म नहीं आती? आप भारत के पिछड़े हुए युवाओं के लिए एक महिला की फैशन चॉइस को कैसे दोष दे सकते हैं? मैं लेखक चेतन भगत द्वारा किए गए कमेंट की कड़ी निंदा करती हूं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी लड़की को उसके कपड़ों को लेकर टार्गेट किया गया हो. समय आगे बढ़ रहा है और लोगों की सोच अभी भी पीछे है. अब समय आ गया है कि, उन्हें (चेतन) अपनी सोच को अपग्रेड करना पड़ेगा. इस देश को पीछे नहीं आगे ले जाने की कोशिश करें.”
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों होस्टल से भागना चाहते थे Karan Johar, ट्विंकल खन्ना के उकसाने पर उठाया था ये कदम