Nyra Banerjee Underwater Dance Video: तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee) इन दिनों ‘पिशाचिनी’ बनकर फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. वह कलर्स टीवी के शो ‘पिशाचिनी’ (Pishachini) में चुड़ैल की भूमिका निभा रही हैं. फैंस उन्हें इस रोल में काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर भी नायरा बनर्जी काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के चलते सुर्खियां बटोर ही लेती हैं. हालांकि, उनका अंडरवाटर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


नायरा बनर्जी का अंडरवाटर डांस


दरअसल, हाल ही में नायरा बनर्जी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पानी के अंदर अपनी कला दिखाती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह स्विमिंग पूल के अंदर अंडरवाटर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उन्हें ‘Sugar & Brownies’ सॉन्ग पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वह ऑरेंज कलर की बिकिनी में कभी स्विमिंग पूल के अंदर इठला रही हैं और पोल डांस कर रही हैं तो कभी स्विमिंग पूल के बाहर अपनी अदाओं से फैंस को घायल कर रही हैं. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.






फैंस का आया रिएक्शन


इस वीडियो को शेयर करते हुए नायरा बनर्जी ने लोगों से एक सवाल पूछा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “आप में से कोई है, जो पानी के अंदर डांस कर सके?” उनके सेलिब्रिटी फ्रेंड्स एक्ट्रेस के इस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही फैंस भी उनका ये डांस देखकर अपना दिल हार गए हैं. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को हॉट और किलर कहा है, जबकि कई लोग उनका अंडरवाटर डांस देखकर हैरान रह गए हैं. लोग उन्हें जलपरी और अप्सरा कह रहे हैं.


नायरा बनर्जी की फिल्में और सीरियल्स


बता दें कि, नायरा बनर्जी तेलुगु फिल्म ‘Aa Okkadu’ और बॉलीवुड फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. उन्होंने ‘अजहर’ में डायरेक्टर को असिस्ट भी किया था. वह ‘श्श्श्श... फिर कोई है’, ‘दिव्य दृष्टि’ और ‘सवि की सवारी’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें


गर्लफ्रेंड नाजिला संग ब्रेकअप पर मुनव्वर फारूकी ने दिया रिएक्शन, जानें क्या है सच्चाई


‘बस मुस्कुराकर छोड़ दीजिये…’ इमोशनल पोस्ट शेयर कर राकेश बापट ने कही दिल की बात