'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पीएम मोदी ने किया जिक्र, कहा- पड़ोसी देशों में भी है इनकी पहुंच
पीएम मोदी ने बताया कि वियतनाम के प्राइम मिनिस्टर की पत्नी भारतीय धारावाहिक 'रामायण' को इतना पसंद करती थीं कि उन्होंने अपने पति के साथ भारत आने से इनकार कर दिया था. क्योंकि वो इसका कोई एपिसोड मिस नहीं करना चाहती थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में भारत के पहले 'भारतीय राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय' (NMIC) का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने दर्शकों को संबोधित करते हुए दुनिया भर में भारतीय सिनेमा और टेलीविजन सीरियल्स के प्रभाव के बारे में बात की. पीएम ने इंटरनेशनल दर्शकों के जिंदगी पर इंडियन टेलीविजन सीरियल्स के प्रभाव के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान मैंने देखा की विदेशों में लगभग हर घर में इंडियन सीनेमा और टेलीविजन सीरियल्स के दर्शक होते हैं. पीएम मोदी ने सराहनीय फिल्में और टेलीविजन सीरियल्स बनाने के लिए भारतीय फिल्म बिरादरी की तारीफ की.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक बार वियतनाम के प्रधानमंत्री से बात करने के दौरान, मुझे पता चला कि हमारे टीवी शो 'रामायण' का प्रभाव कितना ज्यादा है." उन्होंने कहा "मुझे यह जानकर बहुत हैरानी हुई कि वियतनाम के प्राइम मिनिस्टर की पत्नी भारतीय धारावाहिक 'रामायण' को इतना पसंद करती हैं कि उन्होंने अपने पति के साथ भारत आने से इनकार कर दिया था. क्योंकि वो 'रामायण' का कोई भी एपिसोड मिस नहीं करना चाहती थीं."
पीएम मोदी ने कहा कि जब मुझे भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में वियतनाम के पीएम की पत्नी की अनुपस्थिति के पीछे का कारण पता चला तो मैं हैरान रह गया था. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी के टीवी धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' कि भी बहुत तारीफ की.
Koffee With Karan 6: भाभी 'ऐश्वर्या' की इस आदत को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं श्वेता बच्चन
इस कार्यक्रम में रणधीर कपूर, जीतेंद्र, आशा भोसले से लेकर कपिल शर्मा, करण जौहर, रोहित शेट्टी जैसे कईं बड़े नाम शामिल थे. प्राइम मिनिस्टर ने मनोरंजन उद्योग की अच्छे काम के लिए सराहना की.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
यह भी देखें: