पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व सुरक्षाकर्मी को मिला था Bigg Boss 18 का ऑफर, कर दिया रिजेक्ट, बोले- हमारी लाइफ सिक्योरिटी से घिरी
Bigg Boss 18: पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व सिक्योरिटी स्टाफर लकी बिष्ट को बिग बॉस 18 का ऑफर मिला था. उन्होंने बिग बॉस के ऑफर को रिजेक्ट करने के पीछे का कारण बताया.
Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में इस बार कई बड़े बड़े स्टार्स नजर आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व सुरक्षाकर्मी लकी बिष्ट को भी बिग बॉस 18 का ऑफर मिला था. उन्होंने इसे मना कर दिया था. लकी बिष्ट पूर्व स्नाइपर और रॉ एजेंट हैं.
लकी बिष्ट ने रिजेक्ट किया बिग बॉस
लकी बिष्ट ने कहा- रॉ एजेंट के तौर पर हमारी लाइफ सिक्योरिटी और मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घिरी होती है. बहुत कम लोगों को हम कौन है इसे लेकर सही जानकारी होती है. हमें कभी भी अपनी पहचान और पर्सनल लाइफ रिवील नहीं करने के लिए ट्रेन किया जाता है. हम इससे जुड़े हुए हैं. ये मेरी च्वॉइस है. मुझे खुशी है कि लोग इसे समझते हैं और सपोर्ट करते हैं.
बता दें कि लकी बिष्ट हल्द्वानी उत्तराखंड से हैं. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के प्रोड्यूसर्स से मीटिंग के बाद उन्होंने ये निर्णय लिया.
View this post on Instagram
बिग बॉस की बात करें तो शो में विवियन डीसेना, एलिस कौशिक, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर,रजत दलाल, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, श्रुतिका जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. शो में खूब बवाल देखने को मिल रहा है. शो में शुरुआत से ही राशन को लेकर हंगामा हो रहा है. बिग बॉस ने राशन के आसपास ही टास्क रखे हैं.
शो में शुरुआत में शिल्पा और करणवीर के बीच में अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. लेकिन अब धीरे-धीरे उनके बीच भी तकरार हो रही है. वहीं अविनाश, ईशा और एलिस के बीच अच्छी दोस्ती दिख रही है. शो में ईशा की मां भी पहुंचेंगी. मां को देख ईशा इमोशनल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- बेटी इरा संग ज्वाइंट थेरेपी ले रहे आमिर खान, एक्टर बोले- 'हम दोनों अपने रिश्ते को...'