The Kapil Sharma Show का दूसरा सीजन वापसी के साथ एक बार फिर से दर्शकों पर जादू चलाने में कामयाब रहा है. इस बार शो के मेकर्स हर एपिसोड में कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं और दर्शक इसे पसंद भी करते हैं. इस होली पर कपिल के शो में कॉमेडी के साथ साथ काव्य का भी तड़का लगने वाला है. होली के मौके पर 'द कपिल शर्मा शो' में कवि अरुण जैमिनी, प्रदीप चौबे और अंजुम रहबर नजर आने वाले हैं.
कवि प्रदीप चौबे और अरुण जैमिनी ने अपनी हास्य कविताओं से दर्शकों का गुदगुदाया. वहीं भोपाल की शायरा अंजुम रहबर ने अपनी गजल से कुछ इस अंदाज में मोहब्बत को बयान किया कि उसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया. कविता और शायरी के साथ-साथ कपिल और इन तीनों मेहमानों ने अपनी जिंदगी के कई किस्सों को लोगों के साथ साझा किया.
शो के दौरान कपिल ने अपनी शादी को लेकर कहा, "जब भी मैं किसी लड़की को देखने जाता था, तो उसके माता-पिता मुझसे मेरे करियर के बारे में पूछते थे. मैं कहता था कि मैं एक कॉमेडियन हूं. तब वो मुझे कहते थे कॉमेडियन होना ठीक है, लेकिन आप पैसे कमाने के लिए क्या करते हैं?' इस वजह से मुझे हमेशा रिजेक्ट कर दिया जाता था, क्योंकि हर किसी को लगता था कि इसके जरिए मैं जिंदगी नहीं चला सकता."
इस घटना को सुनकर, कवि अरुण जैमिनी ने कहा, "मेरी सास भी मुझसे पूछती है कि उसे अपने रिश्तेदारों को मेरे करियर के बारे में क्या बताना चाहिए. वो अभी भी इस बात को पचा नहीं पा रही है कि उसका दामाद कविता के जरिए कैसा घर चला रहा है."
न्यूजीलैंड: मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग, 6 लोगों की मौत, बाल-बाल बचे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी