पुलिस ने हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी से क्रिसमस के दिन हुए एक रोड एक्सीडेंट की जांच में शामिल होने और सहयोग करने के लिए कहा है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में सपना चौधरी का वाहन भी शामिल था. सपना चौधरी की एसयूवी कार ने 25 और 26 दिसंबर की दरम्यानी रात को हीरो हौंडा चौक फ्लाईओवर के नीचे एक मिनी ट्रक को गलत तरीके से ओवरटेक किया था जिसके बाद ट्रक ने चौधरी के वाहन को पीछे से टक्कर मारी थी.
उस समय पुलिस यह पता नहीं लगा सकी थी कि चौधरी वाहन में सवार थीं या नहीं. ट्रक चालक द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद एसयूवी वाहन के मालिक का पता चला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर कलाकार है.
क्या है पूरा मामला:
पुलिस ने सपना चौधरी की गाड़ी के एक्सीडेंट के बाद उनके घर पहुंचकर पूछताछ की. सपना ने इस पूरे मामले की जानकारी खुद मीडिया को दी. न्यूज एजेंसी आईएनएक्स से बातचीत के दौरान सपना चौधरी ने बताया कि 25 दिसंबर की रात को उनकी गाड़ी फार्च्युनर से किसी ट्रक से टक्कर हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने उनके घर पहुंचकर उनसे पूछताछ की. सपना ने बताया कि कार का एक्सीडेंट दिल्ली में हुआ और वह उस वक्त हरियाणा में थीं. उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
बातचीत में सपना ने बताया, मैं उस रात एक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के लिए गई थी. इसके बाद मेरे दो अन्य साथी गायक कलाकार लेखक मुझे गुरुग्राम स्थित मेरे घर पर उतार कर मेरी कार लेकर चले गए. 25 दिसंबर की रात हरियाणवी लेखक गायक वीर साहू भी मौजूद थे.
वहीं वीर साहू का कहना है कि " उस रात सपना को घर छोड़ने के बाद मैंने रास्ते में दोस्त राजीव को साथ बैठाया. हम लोगों को हिसार जाना था, हमारी गाड़ी थोड़ी ही आगे बढ़ी थी कि पीछे से अज्ञात वाहन ने हमारी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेरी कार टक्कर से डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी दिशा की ओर घूमकर खड़ी हो गई.
वीर साहू ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप को नकारते हुए कहा, जब तक मैं और मेरा दोस्त होश ओ हवास में आए तब तक टक्कर मारने वाली गाड़ी मौके से फरार हो गई और हम पर शराब पीकर कार चलाने का आरोप लगाया जा रहा है.
Sapna Choudhary के साथ करिए साल 2020 का वेलकम