भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में हुए आंतकी हमले का बदला ले लिया है. वायुसेना ने आतंकवादियों के कैंप पर कुल 21 मिनट तक सर्जिकल स्ट्राइक की. इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैएबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कैंप तबाह हुए हैं. बड़ी जानकारी के मुताबिक कुल 250 से 300 आतंकी मारे गए हैं. मुजफ्फराबाद में सुबह 3.48 बजे से 3.55 बजे तक और चकोटी में सुबह 3.58 बजे से 4.04 बजे तक स्ट्राइक की गई.
जैसे ही यह खबर ब्रेक हुई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं." दूसरी ओर, एक शुरुआती प्रतिक्रिया में परेश रावल, जो हमेशा सत्तारूढ़ पार्टी के कट्टर समर्थक रहे हैं, ने लिखा, "एक सुंदर सुबह. शुक्रिया नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना".
क्रिकेट जगत से लेकर कई बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज कलाकारों ने वायु सेना के समर्थन में ट्वीट किया है. अजय देवगन, तापसी पन्नू से लेकर करन कुंद्रा, करण टेकर, गौतम गंभीर तक सबका जोश हाई नजर आ रहा है.