The Kapil Sharma Show Promo: अपने सेंस ऑफ ह्मूमर के लिए जाने जाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने नए बैंटर के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के मंच से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. हमेशा की तरह कपिल शर्मा के शो का ये सीजन भी लोगों को पसंद आ रहा है. अभी तक शो में कई स्टार्स नजर आ चुके हैं. पहले सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए कपिल के शो में आते थे, लेकिन अब साउथ स्टार्स भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही में, ‘पोन्नियन सेल्वन 1’ के स्टार्स ने कपिल के शो को और दिलचस्प बना दिया है.


‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में ‘पोन्नियन सेल्वन 1’ (Ponniyin Selvan: I) के स्टार्स विक्रम (Vikram), त्रिशा कृष्णन (Trisha Krishnan), कार्ति और जयम रवि समेत अन्य स्टार्स पहुंचे. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी हैं, लेकिन वह किसी वजह से शो में नहीं आ पाईं.


एक्टर विक्रम से कपिल शर्मा ने पूछा सवाल


सोनी टीवी ने कपिल के शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कपिल ‘पोन्नियन सेल्वन’ के स्टार्स के साथ मस्ती-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह एक्टर विक्रम से उनकी फिल्म ‘अपरिचित’ (Aparichit) से जुड़ा सवाल करते हैं. वह फिरकी लेते हुए विक्रम से कहते हैं, “जब आप अपरिचित शूट कर रहे थे तो क्या आपके दिमाग में आया था कि, एक दिन आप ‘द कपिल शर्मा शो’ में जाने का मौका मिलेगा?” कपिल के इस सवाल का विक्रम ने ऐसा जवाब दिया, जिसने उनकी बोलती बंद कर दी.






विक्रम के जवाब से कपिल की बोलती बंद


विक्रम ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था. यहां तक कि, मैं 8वीं क्लास में था, 1976 में जब तुम पैदा भी नहीं हुए थे. उसी वक्त मैंने लिखवा लिया था कि, मैं कपिल शर्मा के शो में जाऊंगा.” उनकी ये बात सुन कपिल शर्मा की बोलती बंद हो जाती है. बाकी सभी हंसने लगते हैं. इस दौरान कपिल त्रिशा कृष्णन के साथ फ्लर्ट करते हुए भी नजर आते हैं. बता दें कि, विक्रम और त्रिशा कृष्णन स्टारर फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' (Ponniyin Selvan Release Date) 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.


यह भी पढ़ें-


KBC 14: MP की कंटेस्टेंट अमिताभ और जया बच्चन के लिए लाईं खास तोहफा, संघर्ष की कहानी सुन बिग बी भी रह गए हैरान


KBC 14: नवरात्रि पर अमिताभ बच्चन ने केबीसी में की स्पेशल अनाउंसमेंट, बताया- इस हफ्ते क्या होगा खास