पूजा बनर्जी ने किया खुलासा दाहिने हाथ की चोट से नहीं उबरीं, 'नच बलिए 9' के दौरान हुआ था हादसा
अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने करीब 10 महीने पहले डांस रियलिटी शो के दौरान लगी अपनी चोट को लेकर खुलासा किया है. उनका कहना है कि वह इससे अब तक नहीं उबर पाईं हैं.
![पूजा बनर्जी ने किया खुलासा दाहिने हाथ की चोट से नहीं उबरीं, 'नच बलिए 9' के दौरान हुआ था हादसा Pooja Banerjee did not recover from revealed right hand injury पूजा बनर्जी ने किया खुलासा दाहिने हाथ की चोट से नहीं उबरीं, 'नच बलिए 9' के दौरान हुआ था हादसा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/12164606/pjimage-19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेलीविजन शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में निवेदिता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने अपनी चोट को लेकर खुलासा किया है. अभिनेत्री पूजा बनर्जी करीब 10 महीने पहले डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' के सेट पर एक दुर्घटना का शिकार हो गई थीं. जिससे उनके दाहिने हाथ में काफी गहरी चोट आ गई थी. इससे वह अब तक नहीं उबर पाईं हैं.
हाल ही में, पूजा ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान स्पॉट ब्वॉय से बात करते हुए बताया कि वह अपने चोटों से उबरने के लिए अपने समय का उपयोग कर रही हैं. पूजा ने बताया कि उन्होंने अपने हाथ की आंशिक हरकत को खो दिया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने साथ हुई दुर्घटना को मौत का अनुभव कराने वाली घटना करार दिया है.
View this post on Instagram
View this post on InstagramMorning peeps!!!! #selfie #PoojaBanerjee #kasautiizindagiikay2 #NiveditaBasu #BaniMehra #RheaMarwah
स्पॉट ब्वॉय से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ' एक कहावत है - नेवर शे नेवर'. उनका कहना है कि रियलिटी शो उन्हें खुशी देते हैं. इसी के साथ ही 'नच बलिए 9' के दौरान हुए हादसे को उन्होंने काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उनका कहना है कि उन्होंने दाहिने हाथ की लगभग 50 प्रतिशत मूवमेंट खो दी है.
पूजा का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वह अपनी इंजरी से रिकवर होने की पूरी कोशीश कर रही हैं. उनका कहना है कि हाथ की चोट का पूरी तरह से ठीक होना उनकी इच्छा शक्ति और फिजियोथेरेपी पर निर्भर करता है.
बेटी समायरा की बॉलीवुड में एंट्री पर बोलीं करिश्मा कपूर, कहा अभी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं 'गेंदा फूल' गाने पर सामने आया बाबा जैकसन का धमाकेदार डांस वीडियो, बादशाह ने सोशल मीडिया पर किया शेयर![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)