15 साल की उम्र में प्यार के लिए घर से भाग गई थीं पूजा बनर्जी, फिर पड़ गईं अकेली तो उठा लिया ये कदम
Pooja Banerjee At The Age 15: एक्ट्रेस पूजा बनर्जी टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं. पूजा ने छोटी सी उम्र में ही काफी कठोर वक्त देखा था. इसके बाद उन्हें सक्सेस की सीढ़ी नसीब हुई.
उन्होंने आगे कहा कि- किसी कारण वश वो रिलेशनशिप नहीं चल पाया जिसकी वजह से दोनों अलग हो गए और पूजा अकेली रह गईं. बावजूद इसके वे वापस घर नहीं गईं. ऐसे में उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मुंबई में ही स्ट्रगल करना शुरू किया. पूजा ने आगे कहा- कि उस वक्त उन्होंने डिसाइड किया कि उनके इस कदम से उनके पेरेंट्स को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी है ऐसे में वे इतनी मेहनत करेंगी और इतना नाम कमाएंगी कि वे इसकी भरपाई करेंगी.
View this post on Instagram
जब एक्ट्रेस'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' शो कर रही थीं उस वक्त पूजा की मुलाकात कुणाल से हुई.कुणाल भी उस वक्त स्क्रीन टेस्ट के लिए आए थे. उसी समय पूजा को कुणाल पसंद आ गए थे. इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए इसके बाद वे उनके मुंबई शहर में एक बहुत बड़े सपोर्ट बन गए
पूजा और कुणाल ने 9 साल तक एक दूसरे को डेट किया और उसके बाद साल 2020 में उन्होंने कोर्ट शादी कर ली. फिर साल 2021 16 नवंबर को उन्होंने ट्रेडिशनल शादी रचाई थी. खास बात ये रही कि उस वक्त उनका एक साल का बच्चा भी था.
ये भी पढ़ें : देश के पहलवानों संग हुई बदसलूकी पर भड़के नकुल मेहता, टीवी के इन स्टार्स ने भी घटना को कहा 'शर्मनाक'