Poonam Pandey Latest News: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 फेम पूनम पांडे यूं तो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपने कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एक बार तो एक्ट्रेस का बाथरूम वीडियो सोशल मीडिया पर लीक होने से हर कोई हैरान रह गया था. वायरल वीडियो में एक्ट्रेस नहाते वक्त डांस करती नजर आई थी. जिसके वायरल होने पर काफी हड़कंप मच गया था.
एक्स बॉयफ्रेंड को छोड़ा तो लीक कर दिए प्राइवेट वीडियो
हालांकि बाद में पूनम पांडे का ये वीडियो यूट्यूब ने ब्लॉक कर दिया था. अब पूनम ने अपने बाथरूम की लीक वीडियो के बारे में चुप्पी तोड़ी है. सालों बाद Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में पूनम ने खुलासा किया कि उनका प्राइवेट वीडियो और किसी ने नहीं बल्कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने शेयर किया था. हालांकि, पूनम ने उस शख्स का नाम नहीं बताया, लेकिन उन्होंने उस घटना को याद किया और बताया कि वह इसे कभी नहीं भूल पाएंगी.
पूनम पांडे ने कहा, 'मुझे अब भी याद है और मैं कभी नहीं भूलूंगी. हमारी काफी बुरी लड़ाई हुई थी और मुझे खुद को बचाना था. लड़ाई के टाइम पर उसने एक ट्रिमर उठाया और वो मेरे बाल काटना चाहता था. तो किसी तरह, मैंने उससे ट्रिमर छीना और मैं किसी तरह कमरे से बाहर भागी, लेकिन मैं अपना फोन ले जाना भूल गई, क्योंकि मुझे खुद को बचाना था.'
सालों बाद पूनम पांडे का छलका दर्द
आगे एक्ट्रेस ने बताया कि, 'उस शख्स से बचकर मैं घर पहुंच गई और मैंने अपने पिता से बात की. मैंने उन्हें सबकुछ बताया और जाहिर है, उन्होंने मुझे रोते हुए देख. इसके बाद पापा ने उसे बुलाया और कहा क्या कर रहा है तू मेरे बेटी के साथ?. इसी के साथ पूनम ने कैसे उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनका वीडियो लीक करने की धमकी दी थी लेकिन पूनम को ये उम्मीद नहीं थी कि उनका एक्स इतना नीचे गिर जाएगा और उनके प्राइवेट वीडियो शेयर कर देगा.
यह भी पढ़ें: 'तारक मेहता... के सोढ़ी' 25 दिन बाद लौटे घर, गुरुचरण सिंह ने बताई गायब होने की वजह