Poonam Pandey ने फैलाई कैंसर से मौत की झूठी खबर, भड़के महाराष्ट्र के MLC, बोले- 'कार्रवाई हो'
Poonam Pandey fake death: एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर ने सभी को हैरानी में डाल दिया. इस घटना को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य ने कार्रवाई की मांग की है.
![Poonam Pandey ने फैलाई कैंसर से मौत की झूठी खबर, भड़के महाराष्ट्र के MLC, बोले- 'कार्रवाई हो' Poonam Pandey fake death from cervical cancer Maharashtra Legislative Council member Satyajeet Tambe demanded action from Mumbai police Poonam Pandey ने फैलाई कैंसर से मौत की झूठी खबर, भड़के महाराष्ट्र के MLC, बोले- 'कार्रवाई हो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/3f1da08bf649cf40dd8e8403f41ad2ab1707022079724707_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Poonam Pandey fake death: पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर ने सभी कौ चौंका दिया था. लेकिन, इससे भी ज्यादा लोग तब हैरान हुए, जब पूनम पांडे ने खुद कैमरे के आगे आकर अपनी मौत को एक जागरुकता अभियान बताया. फिल्म जगत के सितारे ही नहीं, बल्कि तमाम पेशों से जुड़े लोग इस घटना को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा काउंसिल के सदस्य सत्यजीत तांबे ने मुंबई पुलिस से पूनम पांडे के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.
पूनम पर भड़के महाराष्ट्र विधानसभा काउंसिल के सदस्य
पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर पर केवल सिनेमा की दुनिया के लोगों के ही नहीं, बल्कि राजनीति जगत से जुड़े लोगों के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा काउंसिल के सदस्य सत्यजीत तांबे ने मुंबई पुलिस से पूनम पांडे के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है. चारू प्रज्ञा नाम की वकील के पोस्ट को सत्यजीत तांबे ने एक्स पर री-पोस्ट कर अपनी बात रखी है. साथ ही सत्यजीत तांबे ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.
I agree , and @MumbaiPolice should take action on her. #PoonamPandey https://t.co/InDLNkWM9U
— Satyajeet Tambe (@satyajeettambe) February 3, 2024
पूनम पांडे की मौत 'एक अफवाह'
पूनम पांडे की मौत की खबर शुक्रवार 2 फरवरी को सामने आई. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया. पूनम पांडे की मौत की जानकारी एक्ट्रेस के ही सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई. इस पोस्ट में बताया गया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से एक्ट्रेस की मौत हो गई.
View this post on Instagram
अगले ही दिन पूनम पांडे के इंस्टाग्राम हैंडल से एक और पोस्ट शेयर किया गया. इस पोस्ट में खुद कैमरे के आगे पूनम पांडे नजर आईं. पूनम ने कहा कि 'मैं ज़िंदा हूं'. पूनम के इस वीडियो ने सभी को शॉक में डाल दिया. पूनम ने बताया कि उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता लाने के लिए फैलाई. अब पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर पर सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)