Poonam Pandey Video: पूनम पांडे (Poonam Pandey) तो वैसे भी हमेशा से काफी पॉपुलर रही हैं, लेकिन लॉकअप के बाद से लोगों ने उन्हें काफी करीब से जाना है. ऐसे में पूनम की फैन फॉलोइंग में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में बीच-बीच में पूनम पांडे (Poonam Pandey) को कभी आम खरीदते हुए तो कभी टहलते हुए स्पॉट किया जाता है. एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जी हां बारिश का मौसम हो और भुट्टा मिल जाए तो मजा ही आ जाए. अगर मुंबई की बारिश की बात करें तो बस क्या ही कहा जाए, खूब मेघा बरस रहा है इन दिनों.


अब इस झमाझम बारिश के बीच पूनम पांडे (Poonam Pandey) का भी मन भुट्टा खान का हो गया ...जब ये हसीना भुट्टा खरीदने निकली तो बस हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. दरअसल हाल ही में मुंबई की सड़कों पर पूनम पांडे को स्पॉट किया गया था. इस दौरान पूनम (Poonam) ने वैसे तो छोटी सी ड्रेस पहन रखी थी, लेकिन वो इसके ऊपर ट्रांसपेरेंट रेन कोट भी पहनें दिखाई दीं. पूनम भुट्टे के स्टॉल पर पहुंची और उन्होंने अपने लिए एक भुट्टा तैयार कराया.






ये भी पढ़ें:- Jug Jugg Jeeyo Box Office: फिर से धीमी हुई जुग जगु जियो की कमाई की रफ्तार, जानिए अब तक किया कितने करोड़ का बिजनेस


लॉकअप से बटोरी पूनम ने लाइमलाइट


जब भुट्टा तैयार हो गया तो पूनम (Poonam) को उसपर खुद से नींबू और नमक लगाते देखा गया. उसके बाद मोहतरमा ने उसे स्टाइल में खाया. इस दौरान पूनम ने जमकर पैपराजी को पोज दिए और फोटो क्लिक कराई. पूनम कितनी पॉपुलर हैं ये तो हम सब जानते ही हैं. लेकिन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप (Lockupp) से वो और भी ज्यादा लाइमलाइट में दिखाई दे रही हैं. इस शो में पूनम को बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था. शो के दौरान एक्ट्रेस ने अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया था. लॉकअप की वो एक मजबूत कंटेस्टेंट थीं, जो फिनाले तक तो पहुंचीं लेकिन विनर नहीं बन पाईं.


ये भी पढ़ें:- Arjun Kapoor ने शेयर की Malaika Arora संग तस्वीर, किया अपनी लेडीलव से जुड़े इस सीक्रेट का खुलासा