स्टैंड-अप कॉमेडियन और राइटर वरुण ग्रोवर पर #MeToo कैंपेन के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. यह आरोप उनके कॉलेज की एक जूनियर छात्रा की तरफ से लगाया गया है. वरुण अपनी राइटिंग और समाज के प्रति अपने अलग नजरिए के लिए जानें जाते हैं. उन्हें विकी कौशल स्टारर फिल्म 'मसान' के राइटर होने की वजह से काफी पहचान मिली थी. वरुण भारत की पहली नेटफ्लिक्स वेब सीरीज - 'सेक्रेड गेम्स' के भी को राइटर हैं. उनके ऊपर लगे इस आरोप के बाद 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन की रिलीज को लेकर भी कंट्रोवर्सी गहराने लगी है.


ऐसी खबरे हैं कि नेटफ्लिक्स की तरफ से वेब सीरीज के क्रेडिट्स से उनका नाम हटा दिया जाएगा या फिर इस सीरीज के स्वीक्वेल की रिलीज पर ही रोक लगाई जा सकती है. कुछ दिनों पहले सेक्रेड गेम्स के सीक्वल का टीजर नेटफ्लिक्स की तरफ से जारी किया गया था. इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे जैसे कलाकार काम कर चुके हैं.


पिंकविला में छपी रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स के एक विश्वसनीय सोर्स ने in.com को बताया, "इस समय हम आगे की राह के विकल्पों का मूल्यांकन कर रहे हैं." सोर्र की मानें तो "#MeToo कैंपेन के तहत राजीव बहल पर लगे आरोप के बाद रिलायंस एंटरटेन्मेंट 'सुपर 30' के क्रेडिट से उनका नाम को हटाने का विचार कर रहा है. रजीव बहल बतौर निर्देशक 'सुपर 30' की टीम से जुड़े हैं.''



'सेक्रेड गेम्स' के बारे में चल रही कंट्रोवर्सी भी #MeToo कैंपेन के बाद हो रहे एक्शन की अगली कड़ी मानी जा सकती है. सूत्रों की मानें तो, ''सेक्रेड गेम्स के को-राइटर वरुण ग्रोवर के खिलाफ भी लगे हालिया आरोप के बाद नेटफ्लिक्स 'सेक्रेड गेम्स' के क्रेडिट से उनका का नाम हटाने या फिर इस सीरीज के सीक्वल पर रोक लगाने जैसे विकल्पों पर सोच रही है.''





सोशल मीडिया पर एक महिला ने वरुण ग्रोवर पर आरोप लगाया था कि वरुन ने एक इवेंट के दौरान उसका उत्पीड़न करने की कोशिश की. हालांकि, वरुण ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. वरुण को तमाम फिल्मी हस्तियों और उनके फैंस का सपोर्ट मिल रहा है. बता दें 'सेक्रेड गेम्स' सीरीज फैंस और क्रिटिक्स के बीच एक शानदार हिट साबित हुई है.