रामायण देखने के लिए एक घंटा पहले ही टीवी खोल कर बैठ गए प्रकाश जावड़ेकर
दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर सुबह 9 बजे से रामायण का प्रसारण शुरू हुआ. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर प्रसारण शुरू होने से पहले ही टीवी खोल कर बैठ गए थे.

लॉकडाउन में जनता की मांग पर शनिवार से दूरदर्शन पर प्रसिद्ध धारावाहिक 'रामायण' का फिर से प्रसारण शुरू हुआ. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी तय समय पर अपने आवास पर टीवी खोल कर रामायण देखने बैठे.
दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर सुबह 9 बजे से रामायण का प्रसारण शुरू हुआ. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर प्रसारण शुरू होने से पहले ही टीवी खोल कर बैठ गए थे. उन्होंने पूरे एक 1 घंटे तक रामायण का आनंद लिया.
आज सुबह 9.00 बजे और रात 9.00 बजे देखना न भूले 'रामायण' @DDNational पर । आज दोपहर 12.00 बजे और शाम 7.00 बजे देखना न भूले 'महाभारत' @DD_Bharati पर । अगर आपके यहाँ यह दोनों चैनल नहीं आते है तो अपने केबल ऑपरेटर से संपर्क करे। केबल ऑपरेटर को यह दोनों चैनल देना अनिवार्य है।
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 28, 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी केबल ऑपरेटरों को रामायण और महाभारत अनिवार्य रूप से दिखाने का निर्देश दे रखा है. लॉक डाउन के बीच जनता की मांग पर 28 मार्च से शुरू हुए 'रामायण' के प्रसारण का पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे से दस बजे तक और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा. अब हर शनिवार को दो एपिसोड का इसी समय पर प्रसारण होगा.
बता दें कि प्रसार भारती नें रामायण के बाद महाभारत के भी फिर से प्रसारण की व्यवस्था की है. हर शनिवार को डीडी भारती पर दोपहर 1 बजे और शाम 7.00 बजे 'महाभारत' के रोज 2 एपिसोड दिखाए जायेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

