Pranali Rathod Dating: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस ने बहुत सराहा था. वो अक्षरा और अभिमन्यू के रोल में नजर आए थे. इसी दौरान दोनों के लव अफेयर के चर्चे शुरू हो गए थे. दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें आने लगीं. प्रणाली और हर्षद को साथ देख फैंस काफी खुश थे. हालांकि, कुछ समय पहले प्रणाली ने हर्षद के साथ की फोटोज इंस्टाग्राम से हटा ली थी. 


सिर्फ एक बर्थडे पोस्ट ही इंस्टाग्राम पर है और उसका भी कैप्शन अब एडिट कर दिया गया है. फैंस ने इसे तुरंत नोटिस किया और दोनों के बीच अनबन को लेकर खबरें छाने लगीं. हर्षद ने प्रणाली के साथ की कोई फोटोज नहीं हटाई है.


इस एक्टर को डोट कर रहीं प्रणाली?


इसी सब के बीच अब प्रणाली के शो दुर्गा- अटूट प्रेम कहानी के एक्टर आशय मिश्रा के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबरें आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने होली के वीडियोज शेयर किए. इसमें दोनों के लवी-डवी पोज देखने को मिले. दोनों ऑटो में बैठे पोज देते दिखे. दोनों साथ में काफी खुश नजर आए. हालांकि, प्रणाली और आशय ने इसे लेकर अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. 






इन शोज में दिखीं प्रणाली राठौड़


प्रणाली के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें प्यार तूने क्या किया, जात न पूछो प्रेम की, बैरिस्टर बाबू, क्यों उत्थे दिल छोड़ आया, ये रिश्ता क्या कहलाता है, रविवार विद स्टार परिवार जैसे शोज में देखा गया. उन्होंने दुर्गा-अटूट प्रेम कहानी में भी काम किया. अब वो शो कुमकुम भाग्य में नजर आ रही हैं. प्रणाली की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं.


ये भी पढ़ें- सलमान खान को लेकर KRK ने कर दिया ये बड़ा कमेंट, वीडियो शेयर कर बता दिया बूढ़ा शेर