हर्षद चोपड़ा नहीं शोएब इब्राहिम संग स्क्रीन पर इश्क फरमाएंगी Pranali Rathod, इस शो में आएंगी नजर?
Pranali Rathod Show: प्रणाली राठौड़ को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था. इस शो में वो अक्षरा के रोल में थीं. अब उनके नए शो को लेकर चर्चा है.

Pranali Rathod Show: एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ को ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर्षद चोपड़ा के अपोजिट रोल में देखा गया था. इस शो में वो अक्षरा के रोल में थीं. हर्षद संग उनकी जोड़ी खूब जमी थी. प्रणाली और हर्षद को साथ में फैंस ने बहुत पसंद किया था. दोनों को फैंस साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि प्रणाली को एकता कपूर के नए शो के लिए कास्ट किया जा रहा है.
शो में हर्षद चोपड़ा लीड रोल में हैं. पहले शिवांगी जोशी को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन बाद में शिवांगी की जगह प्रणाली को ऑफर किया गया.
प्रणाली-शोएब की जमेगी जोड़ी?
लेकिन अब कहानी में थोड़ा सा ट्विस्ट आ गया है. इंडिया फोरम की खबर के मुताबिक, प्रणाली को हर्षद के शो के लिए नहीं बल्कि झनक के लिए अप्रोच किया गया है. इस शो में लीप आने वाला है. जेनरेशन लीप के बाद की लीड कास्ट के लिए प्रणाली को अप्रोच करने की खबरें हैं. वहीं मेल लीड में शोएब इब्राहिम को अप्रोच किया गया है. अभी तक शो में हिबा नवाब और कृषाल अहूजा लीड रोल प्ले कर रहे थे. लीप के बाद हिबा और कृषाल शो को बाय बाय बोल देंगे.
अब प्रणाली के हर्षद नहीं बल्कि शोएब इब्राहिम के अपोजिट काम करने की खबरें हैं. इंडिया फोरम ने सोर्स के हवाले से लिखा- 'शोएब को शो के लिए अप्रोच किया गया है और उनका लुक टेस्ट हो गया है. सबकुछ फाइनल जोन में हैं. उन्हें रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है.' बता दें कि शोएब और प्रणाली की कास्टिंग को लेकर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है.
इससे पहले शोएब को अजूनी, झलक दिखला जा जैसे शोज में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- Sky Force Box Office Collection Day 13: ‘स्काई फोर्स’ की लगातार घट रही कमाई, 13वें दिन कितना अब तक का सबसे कम कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
