Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest: ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी अगले किरदार में नजर आएंगे. अरमान और अभीरा की कहानी कल (6 नवंबर) से शुरू हो रही है. हर्षद चोपड़ा ने अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग कर ली है लेकिन प्रणाली राठौड़ ने अभी तक ऐसा नहीं किया है.
आज के एपिसोड में अभिमन्यु के किरदार की मौत हो गई है लेकिन अक्षरा का किरदार जारी रहेगा. यह बताया गया कि प्रणाली आगे नहीं बढ़ेगी क्योंकि अक्षरा और प्रीति अमीन यह किरदार संभालेंगी. हालांकि, प्रणाली अब महाबलेश्वर पहुंच चुकी हैं जहां नई कास्ट शूटिंग कर रही है. दर्शक अब ये अंदाजा लगा रहे है कि क्या मेकर्स ने प्रणाली को बदलने का अपना फैसला बदल दिया है.
शूटिंग के लिए महाबलेश्वर पहुंचीं प्रणाली राठौड़
प्रणाली राठौड़ उर्फ अक्षरा महाबलेश्वर पहुंच गई हैं जहां ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए कलाकार शूटिंग कर रहे हैं. प्रणाली उनके साथ कुछ एपिसोड की शूटिंग करेंगी और बाद में प्रीति अमीन अक्षरा की भूमिका संभालेंगी. प्रणाली ने समृद्धि शुक्ला उर्फ अभिरा के साथ एक प्रमोशन प्रोमो के लिए शूटिंग की. दोनों की ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है.
अक्षरा और अभिरा
अक्षरा और अभिरा की ये तस्वीर फैंस की इच्छा करने पर मजबूर करती है कि मेकर्स अक्षरा के रूप में प्रणाली राठौड़ को ही बरकरार रखें. ये रिश्ता क्या कहलाता है प्रोमो की शूटिंग के लिए प्रणाली राठौड़ इस वाइट ड्रेस में बहुत सुंदर और खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं सई बर्वे उर्फ सुरेखा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जहां उन्होंने अपने महाबलेश्वर शूट के सभी बेहतरीन पल पोस्ट किए. सई शो में सुरेखा के किरदार में बनी रहेंगी. उन्होंने प्रणाली राठौड़ और नियति जोशी के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है की नई कहानी के लिए एक साथ शूटिंग करते हुए तस्वीरें शेयर कीं.