Pratyusha Banerjee Ex Boyfriend: टीवी सीरियल बालिका वधू से प्रत्युषा बनर्जी बहुत फेमस हो गई थीं. आनंदी बनकर उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. प्रत्युषा अब इस दुनिया में नहीं हैं. वो 9 साल पहले अपने मुंबई वाले घर में मृत पाई गई थीं. प्रत्युषा की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है कि ये मर्डर था या आत्महत्या थी. प्रत्युषा की मौत को 9 साल हो चुके हैं. प्रत्युषा की मौत के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने कई खुलासे किए हैं. साथ ही उन्होंने काम्या पंजाबी पर कई आरोप भी लगाए हैं.


राहुल ने शुबोजीत घोष को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. राहुल ने कहा- काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता भी इसमें कूद पड़े. उन्होंने कहा कि राहुल ने प्रत्युषा की हत्या की है. मैंने उनके मीडिया इंटरव्यू में यही देखा. उन्होंने दावा किया कि प्रत्युषा पर कोई फाइनेंशियल बर्डन नहीं था, वह बेरोजगार नहीं थी. विकास गुप्ता ने प्रत्युषा को कभी काम नहीं दिया, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसे बयान दिए.


काम्या ने लिए थे 2.5 लाख उधार
राहुल ने आगे कहा- 'मैं काम्या को नहीं जानता था, मुझे प्रत्युषा ने काम्या से एक पार्टी में मिलवाया था. काम्या बहुत हाई थीं. प्रत्युषा ने काम्या को करीब 2-2.5 लाख रुपये जिए थे.  काम्या से उन्होंने वापस भी मांगे थे. काम्या ने प्रत्युषा को कहा था कि उनके पास कोई काम नहीं है और वो बाद में लौटा देंगी.'


शराब पीने की लगाई लत
राहुल ने आगे कहा- वो बहुत ड्रिंक करते थे. मैं हमेशा से चाहता था कि प्रत्युषा ड्रिंक करना छोड़ दे. उसके दोस्त खूब पार्टी किया करते थे. उसे पता था कि मैं उन्हें उनके फायदों के लिए ड्रिंक करने से मना कर रहा हूं. जिसके बाद प्रत्युषा ने इस तरह की पार्टी में जाना बंद कर दिया था. इस वजह से मैं विलेन बन गया था. उन्हें लगा कि मैं प्रत्युषा को उनसे दूर ले जा रहा हूं. काम्या बहुत पार्टी करती थी, ये सभी को पता था.


ये भी पढ़ें: The Sabarmati Report OTT Release: पर्दे पर फ्लॉप हुई फिल्म ओटीटी पर करेगी धमाल? जानें कब और कहां होगी रिलीज