Pratyusha Banerjee Father On Tunisha Sharma Death Case: टीवी की फेमस एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस को लेकर हर रोज नए खुलासे और दावे किए जा रहे हैं. हर कोई तुनिषा शर्मा केस पर अपनी राय और रिएक्शन दे रहा है. इस बीच साल 2016 में सुसाइड के जरिए दुनिया को अलविदा कहने वालीं एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के पिता शंकर बनर्जी ने इस मामले को लेकर अपनी राय रखी है. साथ ही उन्होंने बताया है कि तुनिषा का मामला एक दम दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की तरह है. 


प्रत्युषा के पिता ने सुशांत-तुनिषा के मामले की समानता


बालिका वधू फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी का दावा है कि टीवी सीरियल 'अली बाबा- दास्तान ए काबुल' की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सुसाइड नहीं किया है, बल्कि उनका मर्डर हुआ है. शंकर बनर्जी ने आज तक को दिए इंटरव्यू में बताया है कि- जहां तक मुझे लगता है कि तुनिषा शर्मा केस सुसाइड का नहीं बल्कि मर्डर का है. बीतों सालों में हमने देखा है कि कई हत्याओं को आत्महत्या करार दिया गया है.


जैसे सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था. जब मैंने तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस की पढ़ी तो मेरे पुराने जख्म अचानक से ताजा हो गए. एक पिता होने के नाते में तुनिषा शर्मा की मां के दर्द को आसानी से समझ सकता हूं. मैं बता सकता हूं कि उन्होंने 20 साल की अपनी मासूम बेटी को खोया है तो उन पर इस वक्त क्या बीत रही होगी. 


पुलिस कर रही है मामले की जांच


तुनिषा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में उनके को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर पुलिस लगातार शीजान से पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को तुनिषा की आत्महत्या के पीछे वजह पता नहीं लग सकी है. इतना ही नहीं प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के पिता की तरह तुनिषा शर्मा की फैमिली भी एक्ट्रेस की मौत को सुसाइड नहीं मान रही है.


यह भी पढ़ें- 'गंगूबाई काठियावाड़ी' देख आलिया भट्ट से इम्प्रेस हुईं हॉलीवुड एक्ट्रेस Sophia Di Martino, जमकर की तारीफ