‘मॉम-टू-बी’ Dipika Kakar ने पति शोएब इब्राहिम के साथ थिएटर में देखी ‘पठान’, सामने आईं तस्वीरें
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Movie Date: टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' देखने के लिए थिएटर पहुंचे. उन्होंने अपनी मूवी डेट की तस्वीरें शेयर की हैं.
![‘मॉम-टू-बी’ Dipika Kakar ने पति शोएब इब्राहिम के साथ थिएटर में देखी ‘पठान’, सामने आईं तस्वीरें Pregnant Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim watched Shah Rukh Khan Film Pathaan in Theatre With Family ‘मॉम-टू-बी’ Dipika Kakar ने पति शोएब इब्राहिम के साथ थिएटर में देखी ‘पठान’, सामने आईं तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/73e262c240f83dcc4ffbd6f34935d9da1674719593891454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Watch Pathaan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी सितारे भी फुरसत निकालकर इस फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं. टीवी के चहीते कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने भी कीमती समय निकालकर सिनेमाघर में मूवी का लुत्फ उठाने पहुंचे. शोएब ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.
‘पठान’ देखने पहुंचे दीपिका और शोएब
शोएब इब्राहिम ने अपनी प्रेग्नेंट वाइफ दीपिका कक्कड़ और फैमिली के साथ मूवी प्लान किया और थिएटर में पठान देखने पहुंच गए. शोएब ने फोटोज शेयर की है जिसमें मॉम-टू-बी दीपिका काफी खुश नजर आ रही हैं. एक तस्वीर उन्होंने पठान के पोस्टर की शेयर की है. एक तस्वीर में उन्हें पॉपकॉर्न लिए देखा जा सकता है. दूसरी फोटो फैमिली के साथ है. वहीं आखिरी फोटो में शोएब ने पठान की झलक दिखाई है.
माता-पिता बनने वाले हैं दीपिका और शोएब
टीवी के पसंदीदा कपल्स में से एक दीपिका और शोएब ने लंबी डेटिंग के बाद साल 2018 में शादी की थी. शादी के 5 साल बाद दोनों पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं. दीपिका ने प्रेग्नेंसी के 3 महीने बाद फैंस के साथ इस गुडन्यूज को शेयर किया था. 3 महीने तक दीपिका को फुल बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी, क्योंकि पहले ट्राइमेस्टर में उन्हें कुछ कॉम्पलीकेशन हो गया था. हालांकि, लगता है कि अब दीपिका बिल्कुल ठीक हैं, इसलिए उन्होंने पति के साथ मूवी टाइम का प्लान बनाया.
ताबड़तोड़ कमाई कर रही ‘पठान’
बात करें ‘पठान’ फिल्म की तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Film) की 4 साल बाद बॉलीवुड में वापसी सक्सेसफुल साबित हो रही है. पहले ही दिन ‘पठान’ (Pathaan Box Office Collection) ने सभी सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बंपर कमाई के साथ पठान ने अभी तक करीब 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. शाहरुख खान की इस फिल्म को देख फैंस से लेकर से
यह भी पढ़ें- Bhabi Ji Ghar Pai Hai: 50 लाख की नौकरी छोड़ सड़क पर आ गए थे 'सक्सेना', पैसे बचाने के लिए चलते थे 14 घंटे पैदल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)