बच्चा न होने पर Neha Marda को मिलते थे खूब ताने, बोलीं- ‘लोग कहते थे कि मैं बहुत...’
Neha Marda On Pregnancy: टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा मां बनने वाली हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने बताया कि प्रेग्नेंट न होने पर उनके रिश्तेदार उन्हें खूब ताने मारते थे.

Neha Marda On Pregnancy: ‘डोली अरमानो की’ फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा शादी के 10 साल के बाद मां बनने जा रही हैं. शादी के इतने लंबे समय बाद उनके मां बनने की खबर से वह और उनका परिवार बहुत खुश है. शादी और प्रेग्नेंसी के बीच इन 10 सालों के गैप में नेहा मर्दा को बहुत ताने भी सुनने पड़े. एक्ट्रेस ने बताया कि आस पड़ोस के लोग और रिश्तेदार उन्हें महात्वाकांक्षी कहते थे और बच्चा न होने के चलते ताने मारते थे.
प्रेग्नेंट न होने के चलते नेहा मर्दा को मिले ताने
नेहा मर्दा ने साल 2012 में पटना के रहने वाले बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल (Ayushman Agarwal) से शादी की थी. शादी के बाद उन्हें बच्चा न होने के चलते खूब ताने मिले, जिसके बारे में अब एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है. ईटाइम्स संग बातचीत में नेहा ने कहा, “जब मुझे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो मैं बहुत एक्साइटेड थी. मैंने हमेशा मेंशन किया है कि मैं एक मां बनना चाहती थी, जैसे मैं शादी करना चाहती थी. शादी के 10 साल बाद पहले बच्चे की उम्मीद करने पर मैं बहुत खुश हूं. ऐसा नहीं है कि हम 10 सालों से एक बच्चे के लिए ट्राई कर रहे थे, लेकिन शादी के कई सालों और ‘मैं बच्चा नहीं चाहती, मैं बहुत महात्वाकांक्षी हूं’ जैसे लोगों के तानों के बाद मैं प्रेग्नेंट हूं.”
View this post on Instagram
नेहा मर्दा ने बताया कि कैसे रिश्तेदार और आसपास के लोग उन्हें प्रेग्नेंट न होने को लेकर जज करते थे. नेहा ने कहा, “आप जानते हैं कि रिश्तेदार और दूर के लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं. आपका परिवार नहीं, क्योंकि वह आपको जानते हैं. आस पास के लोग जिनको आप जरूरी भी नहीं समझते हैं, वो इंटरफेयर करते हैं. मैंने कभी उनकी परवाह नहीं की और बस जब जो होगा देखा जाएगा, यह सोचकर उन्हें देखकर मुस्कुरा दिया.” नेहा ने ये भी कहा कि लोगों को कपल्स के ऊपर इस तरह का प्रेशर नहीं देना चाहिए. उन्हें नहीं पता कि सामने वाला किन हालातों से गुजर रहा है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनकी प्रेग्नेंसी ताने मारने वालों के लिए एक जवाब है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

