VIDEO: प्रेग्नेंसी में Neha Marda को सबसे ज्यादा इस चीज ने पहुंचाई थी ठेस, पति भी नहीं थे खुश
Neha Marda On Her Pregnancy Problems: टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने सोशल मीडिया पर वीडियोज शेयर कर बताया है कि, प्रेग्नेंसी में उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![VIDEO: प्रेग्नेंसी में Neha Marda को सबसे ज्यादा इस चीज ने पहुंचाई थी ठेस, पति भी नहीं थे खुश Pregnant Neha Marda talked about her pregnancy problems her husband Ayushman Agrawal was not happy VIDEO: प्रेग्नेंसी में Neha Marda को सबसे ज्यादा इस चीज ने पहुंचाई थी ठेस, पति भी नहीं थे खुश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/2e7a5ddcdf7612870a164bdf1577c87a1671082452881454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neha Marda On Her Pregnancy: एक महिला के लिए भले ही मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत पल होता है, लेकिन इसकी वजह से उन्हें कई प्रॉब्लम्स को फेस करना पड़ता है. प्रेग्नेंसी में महिलाओं को नींद की कमी, बुखार आना, पैरों में सूजन, मूड स्विंग्स और टेस्ट न आना जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है. हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) ने भी अपनी प्रेग्नेंसी प्रॉब्लम्स को शेयर किया है. साथ ही बताया है कि, उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज ने ठेस पहुंचाई है.
इस चीज ने नेहा मर्दा को पहुंचाई थी ठेस
नेहा मर्दा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह लगातार अपने प्रेग्नेंसी फेज की पल-पल की खबरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में हो रहीं प्रॉब्लम्स के बारे में बताया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा मर्दा शॉकिंग तरीके से कहती हैं, “मैं प्रेग्नेंट हूं!!” इसके बाद वह नींद और फेवरेट कपड़ों की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, तुम सब कहां जे रहे हो? साथ ही वह पीरियड को गुडबाय भी कहती दिखीं.
View this post on Instagram
वीडियो को शेयर करते हुए नेहा मर्दा ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज ने ठेस पहुंचाई है. नेहा मर्दा ने कैप्शन में लिखा, “क्या आपने प्रेग्नेंसी के दौरान इनमें से किसी दोस्त को खोया है? जिसने मुझे सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई, वह था मेरा टेस्ट बड्स (टेस्ट ऑर्गन). आखिरकार 20 हफ्ते बाद मेरा टेस्ट बड्स वापस आ गया है.”
पति भी नेहा मर्दा से हैं नाराज
नेहा मर्दा ने एक और वीडियो शेयर किया है. इसके जरिए नेहा मर्दा ने बताया है कि 6 मंथ प्रेग्नेंसी में नेहा मर्दा को बहुत मिचली आती थी. इस चीज से उनके पति भी परेशान थे. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “हैलो मिचली आपसे मिलकर अच्छा लगा. मेरा ज्यादातर समय खराब करने के लिए धन्यवाद. मेरे पति भी खुश नहीं थे. मैं उन्हें परफ्यूम नहीं लगाने दे रही थी, क्योंकि मुझसे महक भी बर्दाश्त नहीं हो रही थी. अच्छी बात है कि, मैं अभी तक उल्टी महसूस नहीं कर रही हूं, लेकिन मैं बीमार महसूस कर रही.”
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)