Sana Khan ने प्रेग्नेंसी को लेकर पहली बार किया ऐसा पोस्ट, होने वाले बच्चे के लिए मांगी खास दुआ
Sana Khan Pregnancy: पूर्व एक्ट्रेस सना खान जल्द ही मां बनने वाली हैं. पति मुफ्ती अनस सैयद के अनाउंसमेंट के बाद अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.
![Sana Khan ने प्रेग्नेंसी को लेकर पहली बार किया ऐसा पोस्ट, होने वाले बच्चे के लिए मांगी खास दुआ Pregnant Sana Khan announced her pregnancy with a social media post wrote to pray to fans for them Sana Khan ने प्रेग्नेंसी को लेकर पहली बार किया ऐसा पोस्ट, होने वाले बच्चे के लिए मांगी खास दुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/f25788b0444aaa8f6c8507c5eed01def1679188406441454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sana Khan On Her Pregnancy: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से तौबा कर चुकीं ‘बिग बॉस’ फेम सना खान (Sana Khan) जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने पति मुफ्ती अनस सैयद (Mufi Anas Sayyad) के साथ अपनी जिंदगी में एक नन्हे-मुन्हे का स्वागत करने वाली हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था, अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से दुआ मांगी है.
सना ने प्रेग्नेंसी को लेकर किया पोस्ट
सना खान ने भले ही फिल्मी दुनिया से हमेशा के लिए किनारा कर लिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. अब 18 मार्च 2023 को सना खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति अनस के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में ग्रे ड्रेस के साथ ब्लैक हिजाब में सना अपने पति अनस के साथ हाथों में गुलदस्ता लिए पोज दे रही हैं.
View this post on Instagram
इस तस्वीर के साथ सना ने अपने होने वाले बच्चे के लिए दुआ मांगी है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह, अल्लाह का शुक्र. अपने खुशियों के बंडल (बेबी) का स्वागत करने के लिए एक्साइटेड हैं. प्लीज हम तीनों को अपनी खास दुआओं में शामिल करें. अल्लाह इसे हमारे लिए और हर उस बहन के लिए जो मां बनने वाली है, उसके लिए इसे आसान बनाएं.”
सना खान के पति कौन हैं
सना खान ने साल 2020 में इंडस्ट्री को अचानक गुडबाय कह दिया था. धर्म के लिए इंडस्ट्री को तौबा करने वाली सना ने नवंबर 2020 में ही मुफ्ती अनस सैय्यद से अचानक शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था. शादी के बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की थी. अनस सूरत के रहने वाले हैं. खबरों की मानें तो उनका डायमंड का बिजनेस है.
यह भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hai की गोरी मेम विदिशा श्रीवास्तव बनने वाली हैं मां, क्या शो को कह देंगी अलविदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)