Sana Khan Kept Roza During Pregnancy: बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं सना खान भले ही अब पर्दे पर दिखाई नहीं देती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सना खान (Sana Khan) रमजान में हर साल रोजा रखती हैं. इस बार वह प्रेग्नेंट थीं. अक्सर प्रेग्नेंट महिलाएं प्रेग्नेंसी में रोजा नहीं रखती हैं, लेकिन सना खान ने तीसरे ट्राइमेस्टर में भी रोजा रखा था.


सना खान ने प्रेग्नेंसी में रखे रोजे


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सना खान ने कहा, “मैं यह करना चाहती थी. कहा जाता है कि अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो फास्ट दो लोगों के लिए काउंट होता है. इसलिए एक प्रेग्नेंट महिला के लिए 30 रोजा का मतलब 60 रोजा है.” सना खान ने ये भी बताया कि वह रोजा रखने में थोड़ा घबरा रही थीं. हालांकि, उनका रोजा अच्छे से बीत गया.






सना खान को दूसरे ट्राइमेस्टर में हुई थीं ये दिक्कतें


सना खान ने आगे कहा, “जब भी मैं प्रेग्नेंसी में अपने कजिंस को रोजा रखते हुए देखती थी तो मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मैं भी वह करूंगी. यहां तक कि मुझे प्रेग्नेंसी के शुरुआती 6 महीने में काफी उल्टी हो रही थी. मुझे डर लग रहा था कि रमजान में मैं ऐसा एक्सपीरियंस न करूं. मेरे सास-ससुर और पति भी श्योर नहीं थे कि मुझे ये करना चाहिए या नहीं, लेकिन मैं ये करना चाहती थी और मुझे तीसरे ट्राइमेस्टर में ज्यादा क्रेविंग्स भी नहीं हो रही थी, इसलिए मेरा रोजा और भी आराम से हो गया.”






सना खान ने साल 2020 में बॉलीवुड को अलविदा कहा था और फिर सूरत के बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas Sayyed) से निकाह कर लिया था. सना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.


यह भी पढ़ें- ईद पर उर्फी जावेद ने बिकिनी में शेयर की तस्वीर, यूजर्स बोले- 'आज तो ढंग के कपड़े पहन लेती...'