मन की बात शो में PM नरेंद्र मोदी ने किया इस टीवी शो का जिक्र, कहा- 'हर इंडियन को देखना चाहिए ये सीरियल'
Doordarshan Tv Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में किए अपने रेडियो शो मन की बात में एक टीवी शो का जिक्र करके उसे सुर्खियों में ला दिया है. पीएम ने भारतीय होने के नाते सभी से इस शो देखने की अपील की.
PM Narendra Modi Recommend This Show: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया से लेकर फिल्मों तक की पूरी खबर रखते हैं. यह पहली बार है जब देश का कोई प्रधानमंत्री वक्त के साथ चल रहे ट्रेड्ंस को बखूबी समझते हैं. वह कई बार अपनी स्पीच में इन ट्रेंड्स का जिक्र करके लोगों को हैरानी में डाल देते हैं. हाल में प्रधानमत्री ने ऐसे ही टीवी शो का जिक्र करके उसे सुर्खियों में ला दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों से इस सीरियल देखने की अपील की. इस सीरियल का नाम 'स्वराज: भारत के स्वतंत्र संग्राम की समग्र गाथा (Swaraj Bharat Ke Swatantra Sangram Ki Samagra Gatha)' है. यह सीरियल दूरदर्शन पर हाल ही में लॉन्च हुआ है. इसमें स्वाधीनता संग्राम के अनसंग हीरोज ने जो बलिदान दिए, उन्हें दिखाया जाएगा. पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो शो 'मन की बात (Mann Ki Baat)' में इसका जिक्र किया था.
पीएम ने हर देशवाली से की ये अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की है कि वे स्वराज: भारत के स्वतंत्र संग्राम की समग्र गाथा सीरियल देखें. उन्होंने कहा कि यह एक बढ़िया इनीशिएटिव है. इससे देश की नई पीढ़ी हमारे देश के उन स्वंतत्रता सेनानियों के बारे जान पाएंगे जिनकी कहानियां कही नहीं गईं. पीएम ने कहा- "देश के स्वाधीनता संग्राम में हिस्सा लेने वाले इन हीरोज और वीरांगनाओं के बारे में जानने के लिए मैं आप सबसे अपील करूंगा कि समय निकालकर इसको देखें, ताकि इन महान नायकों के बारे में हमारे देश में एक नई जागरूकता फैले."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. उन्होंने देश के उन वीरों की कहानियां सुनी जिनको असली पहचान नहीं मिल पाई. हालांकि भारत की आजादी में इन वीरों का मह्तवपूर्ण योगदान रहा है. स्वराज सीरियल हर रविवार रात 9 बजे दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हो रहा है. इस शो को इंग्लिश और 9 अलग भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं में डब किया जाएगा. पहले एपिसोड में 1948 में वास्कोडिगामा के भारत आने की यात्रा दिखाई गई थी. बाकी एपिसोड्स में स्वाधीनता संग्राम की कहानी दर्शायी जाएगी.