Prince Narula And Yuvika Chaudhary Soon To Be Parents: एक्टर प्रिंस नरूला और एक्ट्रेस युविका चौधरी अपने बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. इस गुड न्यूज को प्रिंस नरूला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने आने वाले बेबी के लिए खास तैयारी भी कर रखी है. जल्द ही प्रिंस और युविका माता-पिता बनने जा रहे हैं.
प्रिंस नरूला ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया है. एक्टर ने आने वाले बेबी के लिए गाड़ी भी खरीद ली है. उन्होंने इंस्टा पर शेयर की गई तस्वीरों में इसकी झलक दिखाई है. साथ ही एक्टर ने पत्नी युविका के लिए कहा है कि अब तुम दूसरे नंबर पर आओगी. यानी कि पहले नंबर पर उनके लिए उनका बेबी होगा.
बेहद खुश दिखें प्रिंस नरूला
प्रिंस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कर इस गुड न्यूज को फैंस तक पहुंचाया है. उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा है कि, 'सभी को नमस्कार, मुझे नहीं पता कि मैं अभी अपनी फीलिंग्स कैसे जाहिर करूं क्योंकि हम बहुत खुश हैं और साथ ही घबराए हुए भी हैं, भगवान के आभारी हैं और माता-पिता बनने के लिए बहुत एक्साइटेड भी हैं.
जब भी मैं बाप बनूंगा उसके लिए सब होना चाहिए
उन्होंने आगे लिखा कि, 'क्योंकि प्रिविका (प्रिंस और युविका) का बेबी आने वाला है बहुत जल्दी अब सब उसके लिए हो जाएगा. बेबी युविका चौधरी तुम दूसरे नंबर पर आओगी. मेरे मम्मी पापा के लिए मैं दूसरे नंबर पर हो जाऊंगा. क्योंकि हमारी जिंदगी का जो सेंटर होने वाला या वाली है वो आने वाला है तो मैं इतना कुछ ही चाहता हूं, मैंने इतने प्यार के लिए कहा है कि जब भी मैं बाप बनूंगा उसके लिए सब होना चाहिए.
जैसे सब पैरेंट्स सोचते है वैसे मेरे भी सपने थे
प्रिंस ने लिखा- 'जैसे सब माता-पिता सोचते हैं मेरे भी वो सपने थे. जैसे हमारे मां बाप ने हमें पाला या अच्छे दिल का या अच्छा इंसान बनाया है हम भी अपने बच्चे को अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करेंगे. वो पहले दिन से लेकर अभी तक के सफर में जब हमें पता चला कि तुम प्रेग्नेंट हो वह खुशी वाले अलग अलग भावनाओं वाले पल थे. उन्हें जीने वाले हर स्कैन को देखकर रोने वाले पल थे. और घर पर आकर उस बारे में बात करने वाले और खुश होने वाले पल रहे हैं. '
तुम उसे इंग्लिश सीखाना मैं उसे पंजाबी और हिंदी
प्रिंस नरूला ने आगे लिखा कि, 'भगवान का शुक्र है जिसने हर खुशी दी है हमें, थैंक्स बेबी मुझे मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा गिफ्ट दने के लिए. अब इस गिफ्ट के साथ मैं और हमारे माता-पिता दोबारा जीएंगे. मैं इंतजार नहीं कर सकता जब दादा दादी नाना नानी इसको बड़ा करेंगे जैसे उन्होंने हमें किया था. बेबी तुम उसे इंग्लिश सीखाना मैं उसे पंजाबी और हिंदी (जट्ट दा मिला उर्फ दास मैनु) किथे है न बेबी, आई लव यू और याद है थोड़े दिन बाद तुम मेरा नंबर 2 बनने वाली हो.'
यह भी पढ़ें: 'मस्तराम' ही नहीं, इन वेब सीरीज में भी है गंदे सीन्स की भरमार! फैमिली के साथ देखी तो हो जाएंगे शर्मसार