हॉस्पिटल में बेटी को गोद में लिए दिखे Prince Narula, युविका चौधरी ने शेयर की पहली फोटो
Prince Narula and Yuvika Chaudhary Daughter: प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने अपनी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. दोनों बेटी को गोद में लिए दिखे.
![हॉस्पिटल में बेटी को गोद में लिए दिखे Prince Narula, युविका चौधरी ने शेयर की पहली फोटो Prince Narula and Yuvika Chaudhary newborn daughter actors share first pic हॉस्पिटल में बेटी को गोद में लिए दिखे Prince Narula, युविका चौधरी ने शेयर की पहली फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/7f4ea1b339d3644d760f0f11ba132e811729564081589587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prince Narula and Yuvika Chaudhary Daughter: टीवी के पावर कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. युविका चौधरी ने बेटी को जन्म दिया है. 19 अक्टूबर को प्रिंस और युविका ने बेटी का वेलकम किया. अब कपल ने अपनी बेटी के साथ हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के बैकग्राउंड में सॉन्ग 'मेरे घर आई नन्ही परी' चल रहा है.
युविका-प्रिंस बने बेटी के पेरेंट्स
कपल ने बेटी के चेहरा को छुपाया हुआ है. वहीं युविका को हॉस्पिटल के कपड़ों में देखा जा सकता है. उन्होंने दो चोटी बनाई हुई है और हाथों में मेहंदी भी लगाई हुई है. वहीं प्रिंस को ब्लैक कलर के आउटफिट में देखा गया. उन्होंने व्हाइट कलर की कैप लगाई है. प्रिंस और युविका पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
सेलेब्स ने भी पोस्ट पर कमेंट करके बधाई दी है. करण कुंद्रा और नील नितिन मुकेश, संभावना सेठ ने हार्ट इमोजी बनाए. वहीं माही विज ने लिखा वेलकम प्रिंसेस. कनिका मान ने भी बधाइयां दी.
View this post on Instagram
बता दें कि 20 को पुणे में रोडीज ऑडिशन का एक वीडिया शूट हुआ, इसमें प्रिंस ने भीड़ के सामने अनाउसमेंट किया. उन्होंने कहा- मैं आप लोगों को एक खुशखबरी दे रहा हूं कि मैं बाप बन गया हूं.
प्रिंस और युविका की बात करें तो दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी. यहीं से उनके बीच में दोस्ती हुई थी और फिर प्यार. प्रिंस और युविका की केमिस्ट्री को फऐंस काफी पसंद करते हैं. दोनों ने दो साल डेट करने के बाद शादी की थी.
वर्क फ्रंट पर युविका को फिल्म ओम शांति ओम में देखा गया. वहीं प्रिंस को बिग बॉस 9 और नच बलिए 9 में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- Naseeruddin Shah संग हुए मतभेद पर अनुपम ने किया रिएक्ट, बोले- मेरे बारे में उल्टा-सीधा बोला था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)