VIDEO: प्रिंस नरुला ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया पत्नी युविका का 36वां बर्थडे, किस करते वीडियो वायरल
शादी के बाद प्रिंस नरुला ने अपनी पत्नी युविका चौधरी का पहला बर्थडे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस खास सेलिब्रेशन की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
![VIDEO: प्रिंस नरुला ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया पत्नी युविका का 36वां बर्थडे, किस करते वीडियो वायरल Prince Narula host grand celebration for wife yuvika chaudhary first birthday post wedding with 7 cakes and adorable lip kiss VIDEO: प्रिंस नरुला ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया पत्नी युविका का 36वां बर्थडे, किस करते वीडियो वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/02183133/pjimage-16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी स्टार प्रिंस नरुला और युविका चौधरी इन दिनों 'नच बलिए' के जरिए अपने फैंस के बीच छाए हुए हैं. गुरुवार को प्रिंस ने शादी के बाद पहली बार पत्नी युविका का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का काफी सारी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज से सोशल मीडिया पटा हुआ है.
इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए प्रिंस से एक से बढकर एक प्लानिंग की. युविका के बर्थडे पर प्रिंस ने एक- दो या चार-पांच केक नहीं सात केक से टेबल को सजाया और सेलिब्रेशन को कई गुना बढ़ा दिया.
View this post on InstagramPrince Bhai💪🥰😘😍🥰❤️ @princenarula Bhai @yuvikachaudhary Bhabhi ❤️
इसके साथ ही फैंस के बीच जो वीडियो सबसे ज्यादा तेजी से वायरल हो रही है वो है जिसमें प्रिंस और युविका एक दूसरे को लिप किस करते दिखाई दे रहे हैं. प्रिंस और युविका के इस रोमांटिक वीडियो पर इस कपल के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि प्रिंस और युविका ने 12 अक्टूबर 2018 को एक दूसरे से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात बिग बॉस 12 के घर में हुई थी. इन दिनों प्रिंस और युविका नच बलिए में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि युविका चौधरी 36 साल की हो गई है. वहीं प्रिंस 29 साल के हैं.
View this post on Instagram@yuvikachaudhary many many happy returns of the day yuvi bhabhi ❤️❤️❤️❤️
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)