महीने भर बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे प्रिंस नरुला और युविका चौधरी, ये है Confirm Date
प्रिंस और युविका की शादी अगले महीने अक्टूबर की 12 तारीख को होगी. दोनों ही अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. खबरों की मानें तो शादी को लेकर इनके परिवार वालों ने शॉपिंग करनी भी शुरु कर दी है.
![महीने भर बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे प्रिंस नरुला और युविका चौधरी, ये है Confirm Date Prince Narula & Yuvika Chaudhary Are Getting Married On This Day, date and other details revealed महीने भर बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे प्रिंस नरुला और युविका चौधरी, ये है Confirm Date](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/10075919/prionce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: 'बिग बॉस 9' की कंटेस्टेंट रह चुकी प्रिंस-युविका की जोड़ी अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है. लंबे समय से लिव-इन में रहने के बाद इस कपल ने अब शादी करने का फैसला किया है. इन दोनों की शादी की डेट कंफर्म हो गई है. मुंबई में यह शादी में पूरी तरह से पंजाबी रीति-रिवाज के साथ होगी.
बताया जा रहा है प्रिंस और युविका की शादी अगले महीने अक्टूबर की 12 तारीख को होगी. दोनों ही अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. खबरों की मानें तो शादी को लेकर इनके परिवार वालों ने शॉपिंग करनी भी शुरु कर दी है.
![महीने भर बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे प्रिंस नरुला और युविका चौधरी, ये है Confirm Date](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/10132403/FC180518180.jpg)
बिग फैट पंजाबी वेडिंग होगी प्रिंस नरुला ने खुद बताया है कि उनकी शादी बिग फैट पंजाबी वेडिंग होगी. इस शादी में सारी रस्मों जैसे मेहंदी, संगीत के साथ-साथ कॉकटेल पार्टी भी रखी जाएगी. ये सेलिब्रेशन 10 अक्टूबर से शुरु हो जाएगा. अक्टूबर की 12 तारीख को मुंबई के सन एंड सैंड होटल में ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध जाएगी. मुंबई में शादी करने के बाद ये कपल चंडीगढ़ में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देगा.
हनीमून पर नहीं जाएगी ये जोड़ी खबरों के मुताबिक शादी के तुरंत बाद ये जोड़ी हनीमून पर नहीं जाएगी. बता दें प्रिंस नरुला 'नागिन 3' की शूटिंग में बिजी है, जिसके चलते फिलहाल उन्होंने ऐसा कोई प्लान नहीं किया. शादी करने के बाद दोनों अपने-अपने कामों में बिजी हो जाएंगे.
बिग बॉस से शुरु हुई लवस्टोरी बिग बॉस 9 में प्रिंस और युविका की शो में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री हुई थी. लेकिन दोनों को शायद ही पता रहा होगा कि आगे चलकर उनका प्यार परवान चढ़ेगा. प्रिंस ने शो के दरम्यान ही युविका को कई बार प्रपोज किया था.
पिछले साल फरवरी में दोनों ने सगाई कर ली थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
View this post on InstagramKitne sunder hai re tu waaaa kya baat @yuvikachaudhary #blessed #family #waheguru
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)