PHOTOS: प्रिंस नरुला-युविका चौधरी बने 'नच बलिए 9' के विजेता, ट्रॉफी के साथ ईनाम में मिले 50 लाख रुपए
Nach Baliye 9: ग्रैंड फिनाले में रियलिटी शो नच बलिए की ट्रॉफी प्रिंस नरुला-युविका चौधरी ने अपने नाम कर ली है. लगातार प्रिंस ने रियलिटी शो में ये चौथी बार जीत हासिल की है.
![PHOTOS: प्रिंस नरुला-युविका चौधरी बने 'नच बलिए 9' के विजेता, ट्रॉफी के साथ ईनाम में मिले 50 लाख रुपए Prince Narula Yuvika Chaudhary wins nach Baliye season 9 trophy and prize of rupees 50 lakhs PHOTOS: प्रिंस नरुला-युविका चौधरी बने 'नच बलिए 9' के विजेता, ट्रॉफी के साथ ईनाम में मिले 50 लाख रुपए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/04083547/pjimage-100.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nach Baliye 9: डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के सीजन 9 को प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया है. करीब तीन महीने चले इस कॉम्पीटिशन की ट्रॉफी को एक से एक जबरदस्त डांस परफॉर्मेंट देने के बाद प्रिंस और युविका ने जीत लिया है. साल भर पहले ही ये स्टार्स शादी के बंधन में बंधे थे.
प्रिंस और युविका को ये शो जीतने पर ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का इनाम मिला है. इसके बाद से ही इस कपल के फैंस इन्हें बधाईयां दे रहे हैं. अनीता हसनंदानी और रोहित की जोड़ी फर्स्ट रनर अप रही. इन दोनों को एक-एक लाख रुपए का इनाम मिला है.
आपको बता दें कि इस शो के ग्रैंड फिनाले से सबसे पहले विशाल और मधुरिमा की जोड़ी बाहर हुई. इसके बाद शो की सभी जोड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस दी. इस दौरान अनीता-रोहित और प्रिंस-युविका के बीच कांटे की टक्कर हुई.
दिलचस्प बात ये हैं कि रियलिटी शो में ये लगातार प्रिंस नरुला की चौथी जीत है. इससे पहले रोडीज, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस में पार्टिसिपेट कर चुके प्रिंस ने सभी रियलिटी शोज जीते हुए है. ऐसे में ये उनके और उनके फैंस के लिए और भी खास है. शो की शुरुआत से ही इस जोड़ी का काफी मजबूत प्रतिभागियों में गिना जा रहा था.
वहीं पूरे सीजन में प्रिंस और युविका ने एक से एक जबरदस्त परफॉर्मेंस दीं. शो के दोनों ने खूब पसीना बहाया और खूब मेहनत की है. अपनी कई परफॉर्मेंस से तो प्रिंस और युविका ने जज और दर्शकों को बेहद हैरान कर दिया था.
आपको बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा पत्नी के साथ मंच पर पहुंचे. अनिल कपूर, आशा पारेख, जीनत अमान, जॉन अब्राहम के अलावा 'पति पत्नी और वो' की स्टार कास्ट कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी मंच पर पहुंचे.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)