नई दिल्ली: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का एतिहासिक शो 'पृथ्वी वल्लभ' जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है, क्योंकि इस सीरीज ने टीवी पर अपना टर्म पूरा कर लिया है. इससे पहले की यह शो ऑफ-एयर जाता इस सीरीज के लीड किरदार एक दूसरे से लिप-लॉक करते नजर आए हैं. जी हां! आपने सही पढ़ा सीरियल पृथ्वी वल्लभ के आने वाले एपिसोड में शो के लीड किरदार - पृथ्वी और मृणाल को एक दूसरे के साथ इंटिमेट सीन देते हुए देखा जा सकता है.
इस शो के नए प्रोमो के मुताबिक राजा तैलाप, मृणाल को पृथ्वी को जान से मारने का आदेश देंगे. इस सीक्वेंस में मृणाल जैसे ही पृथ्वी को मारने के लिए आगे बढ़ती है... पृथ्वी, मृणाल के और करीब आ कर उसे किस कर लेता है. इस किसिंग सीन के बाद मृणाल, पृथ्वी के पेट में तलवार घोप देती है.
देखें वीडियो
बहरहाल टीवी अभिनेता आशीष शर्मा और सोनारिका भदौरिया के बीच फिल्माए गए इस किसिंग सीन की इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है. दोनों के बीच फिल्माया गया यह किसिंग इंटरनेट पर भी काफी वायरल हो गया है.
एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल के सूत्रों के मुताबिक, ''दोनों कलाकारों इस सीन के बारे में शुरुआत से ही जानते थे, क्योंकि इसके बारे में उन्हें पहले ही इंफॉर्म किया जा चुका था. इस सीन के बाद दोनों की प्रेम कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेने वाली है. जाहिर इस सीन की वजह शो में एक नया ट्विस तो जरूर आने वाला है.''