टीवी के सबसे फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रीटा रिपोर्टर के रोल में नजर आ रही एक्ट्रेस प्रिया आहूजा  ने हाल ही में अपनी एक हॉट तस्वीर इंस्टाग्राम  पर शेयर की थी, इस तस्वीर में वो ब्रा स्ट्रैप दिखाती नजर आ रही थीं. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया . वहीं अब प्रिया के पति ने इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.


प्रिया के पति ने दिया मुंहतोड़ जवाब


दरअसल प्रिया की तस्वीर पर एक यूजर ने सारी हदें पार करते हुए बहुत ही भद्दा कंमेंट कर दिया.जिसे देखकर प्रिया के पति और  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर मालव रजदा आग बबूला हो गए.  मालव रजदा ने उस यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि, अपनी मां-बहन को भी बोलकर देख...देख जरा क्या रिऐक्ट करते हैं.



फैन्स ने भी किया सपोर्ट


मालव के जवाब के बाद प्रिया के कई फैन्स भी उनकी सपोर्ट में आ गए. उन्होंने मालव की तारीफ करते हुए कहा कि, अच्छा किया जो उस ट्रोलर की बोलती बंद करवा दी. बता दें कि प्रिया आहूजा को 'तारक मेहता...' में काम करते-करते ही शो के डायरेक्टर मालव रजदा से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.


इन दिनों ब्रेक पर हैं प्रिया


आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी की वजह से प्रिया ने शो  से दूरी बना ली थी. फिलहाल वो ब्रेक पर हैं और अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.  प्रिया आहूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.


ये भी पढ़ें-


Raj Kundra Case: पॉर्न बिजनेस चलाने के लिए 3 वॉट्सऐप ग्रुप का यूज करते थे राज कुंद्रा, यूं होता था इनसे काम


Sara Ali Khan Eid: सैफ-करीना के घर पहुंचीं सारा अली खान ने यूं मनाई ईद, एक्ट्रेस की गोद में नजर आए जेह अली खान