Priya Tendulkar Birth Anniversary: 'बोलती तस्वीर' बनकर घर-घर में छा गई थीं प्रिया, अब भी फोटो देखकर याद करते हैं फैंस
Priya Tendulkar: उनका अंदाज अलहदा था और अपनी अदाकारी से वह किसी का भी दिल जीत लेती थीं. बात हो रही है प्रिया तेंदुलकर की, जिन्होंने आज ही के दिन इस दुनिया में पहला कदम रखा था.
Priya Tendulkar Unknown Facts: वह देश की पहली टीवी स्टार बनीं. पर्दा चाहे छोटा हो या बड़ा, उन्होंने हर मैदान में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया. बात हो रही है प्रिया तेंदुलकर की, जो बेहतरीन अभिनेत्री के साथ-साथ शानदार लेखिका भी थीं. बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको प्रिया तेंदुलकर की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसा रहा प्रिया का बचपन
19 अक्टूबर 1954 के दिन बॉम्बे (अब मुंबई) में जन्मीं प्रिया तेंदुलकर भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन उन्होंने तमाम टीवी सीरियल और फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी से अपने फैंस के दिलों में ऐसी जगह बनाई, जो आज भी कायम है. प्रिया के पिता विजय तेंदुलकर मशहूर मराठी नाटककार थे. यही वजह रही कि प्रिया का झुकाव बचपन से ही एक्टिंग की तरफ रहा और उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख दिया.
इस शो ने घर-घर में किया मशहूर
बासु चटर्जी के शो 'रजनी' से प्रिया तेंदुलकर ने टीवी की दुनिया में पहला कदम रखा, जिसमें उन्होंने रजनी का किरदार निभाया था. इसके बाद वह दामिनी और अस्मिता आदि सीरियल्स में नजर आईं. हालांकि, उन्हें सीरियल हम पांच ने घर-घर में मशहूर कर दिया. दरअसल, इस सीरियल में उन्होंने ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जिसका निधन हो जाता है और वह दीवार में लगी तस्वीर से अपने पति से बात करती रहती है.
बड़े पर्दे पर भी दिखाया दमखम
गौरतलब है कि प्रिया राजदान ने तमाम फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का दमखम दिखाया. उन्होंने साल 1974 के दौरान फिल्म अंकुर से बड़े पर्दे पर पहला कदम रखा था. इसके अलावा उन्होंने मिनचिना ओटा, गोंधाल्ट गोंधाल, थोरी जाऊ, शगुन, मोहरा, त्रिमूर्ति, गुप्त, और प्यार हो गया, प्रेम शस्त्र, राजा को रानी से प्यार हो गया आदि फिल्मों में भी काम किया.
ऐसी रही प्रिया तेंदुलकर की जिंदगी
बता दें कि टीवी शो रजनी में काम करने के दौरान प्रिया की मुलाकात सीरियल के लेखक करण राजदान से हुई. वहीं, सीरियल में करण ने रजनी के पति का किरदार भी निभाया था. धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात का सिलसिला बढ़ने लगा और दोनों ने साल 1988 के दौरान करण और प्रिया ने शादी कर ली. हालांकि, सात साल बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया और उन्होंने तलाक ले लिया. 19 सितंबर 2002 के दिन दिल का दौरा पड़ने से प्रिया इस दुनिया को अलविदा कह गईं.