कलर्स के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके अभिनेता प्रियांक शर्मा जल्द अपनी एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्हें आने वाली वेब सीरीज 'द हॉलिडे' में अहम किरदार निभाने का मौका मिलने वाला है. अपने इस करिदार के लिए उत्साहित प्रियांक ने हाल ही में एक बयान दिया है.
अभिनेता प्रियांक शर्मा का मानना है कि 'द हॉलिडे' में उनका किरदार मजेदार है. 'पंच बीट' में उन्होंने गंभीर किरदार राहत की भूमिका निभाई थी, मगर इसमें हल्के मिजाज का किरदार मिलने से वह राहत महसूस कर रहे हैं. 'द हॉलिडे' में प्रियांक पैट्रिक नामक एक मजेदार शख्स का किरदार निभा रहे हैं.
उन्होंने कहा, "एक कलाकार के नाते, आप जिस किरदार को निभाते हैं, उसकी जटिलता के बारे में नहीं सोचते. आप बस काम करना चाहते हैं, चाहे किरदार कोई भी हो. 'द हॉलिडे' के लिए शूटिंग एक वेलकम ब्रेक है और यह राहत की गंभीर भूमिका से काफी हद तक राहत दिलाएगा."
उन्होंने आगे कहा, "पैट्रिक हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेगा. वह एक ऐसा दोस्त है जिसकी चाहत हर किसी को होती है और इस किरदार को निभाने में बेहद मजा आया."
यहां पढ़ें
लाल लहंगे में नजर आया हिना खान का ग्लैमरस अवतार, प्रियांक शर्मा के साथ किया रैम्प वॉक
क्या हिना खान और प्रियांक शर्मा से नाराज हैं लव त्यागी? सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो
'बिग बॉस 11' फेम प्रियांक शर्मा ने ऋतिक के हिट सॉन्ग पर लगाए जबरदस्त ठुमके, VIDEO हुआ वायरल
प्रियांक शर्मा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी सलमान खान की ये 'रील लाइफ' बहन