रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने एमटीवी पर 'ऐस ऑफ स्पेस' शो के साथ वापसी की है. शो का होस्ट होने के अलावा विकास गुप्ता का इस शो से एक बेहद ही स्पेशल कनेक्शन है, क्योंकि सीजन 11 में मास्टरमाइंड के करीब प्रियांक और बेनाफ्शा के एक्स 'ऐस ऑफ स्पेस' का हिस्सा बने हैं.
बिग बॉस 11 का हिस्सा बनने से पहले प्रियांक शर्मा एक्ट्रेस दिव्या को डेट कर रहे थे, जबकि बेनाफ्शा अभिनेता वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में थी. लेकिन बिग बॉस 11 के घर में प्रियांक और बेनाफ्शा की नजदीकियां बढ़ने के बाद दिव्या और वरुण काफी दुखी हुए थे. इतना ही नहीं दिव्या को जब बिग बॉस के घर में आने का मौका मिला तो उन्होंने उसी वक्त प्रियांक से ब्रेकअप का एलान कर दिया था.
कुछ दिन पहले प्रियांक शर्मा ने पहली बार दिव्या के साथ रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ते हुए उसे ही रिलेशनशिप टूटने का दोषी बताया था. अब एक टास्क के दौरान विकास गुप्ता ने दिव्या को यह बात जानने का मौका दिया. प्रियांक की बात सुनकर दिव्या फूट फूटकर रोने लगी और उन्हें वरुण ने संभाला.
लेकिन अब दिव्या ने भी प्रियांक पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें काले दिल वाला इंसान कहा है. वरुण से बात करते हुए दिव्या ने कहा, ''प्रियांक देखने में भले ही सुंदर है पर उसका दिल एकदम काला है और वह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है.'' हालांकि दिव्या के इस कमेंट पर प्रियांक शर्मा ने कोई टिप्पणी नहीं की है.