Priyanka Choudhary Birthday Celebration: बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी को अपने बर्थडे पर सरप्राइज मिला है. प्रियंका के दोस्त और बिग बॉस फेम राजीव अदातिया ने उन्हें घर डेकोरेट करके सरप्राइज दिया. उन्होंने जब डेकोरेशन देखी तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. राजीव ने पूरे हॉल को गुब्बारों से सजाया. वो प्रियंका की आंखें बंद करके घर के अंदर लाते हैं और उन्हें सरप्राइज देते हैं.
राजीव का प्रियंका के लिए सरप्राइज
राजीव प्रियंका को गले लगाकर बर्थडे विश करते हैं. राजीव कहते हैं- 'आई लव यू, खुश रहो, हैप्पी बर्थडे. प्रियंका उनसे पूछती हैं मुझे पता ही नहीं चला, तुमने ये कब किया. साथ ही प्रियंका कहती हैं तू है तो मैं दुखी हो ही नहीं सकती.'
राजीव ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- हैप्पी हैप्पी बर्थडे प्री. प्रियंका आपका बर्थडे शानदार हो. भगवान आपको बहुत सारी खुशियां दें. आप बेहद अच्छी हैं. हैप्पी बर्थडे.
अंकित गुप्ता के साथ प्रियंका का बर्थडे सेलिब्रेशन
प्रियंका के इस बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके करीबी दोस्त अंकित गुप्ता भी साथ होते हैं. सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियोज वायरल हैं. इसमें प्रियंका ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप और ट्राउजर में नजर आ रही हैं. इसमें अंकित गुप्ता भी साथ खड़े नजर आ रहे हैं. प्रियंका अंकित को केक खिलाती हैं. प्रियंका और राजीव साथ में डांस भी करते हैं. उनका बर्थडे सेलिब्रेशन काफी मजेदार होता है. उनकी इस पार्टी में अर्चना गौतम, अभिराज चावला, रश्मीत कौर जैसे स्टार्स भी शामिल हुए.
सिर्फ मिडनाइट पार्टी ही नहीं प्रियंका के लिए ये दिन और भी खास बन गया जब वो टाइम्स स्क्वायर पर फीचर हुईं. उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर इसके कई सारे वीडियोज शेयर किए हैं.