Priyanka Chahar ने क्यों ठुकराया Khatron Ke Khiladi 13? अब एक्ट्रेस ने बताई असली वजह
Priyanka Chahar Choudhary On KKK 13: ‘बिग बॉस 16’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी क्यों रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं, एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताई है.
![Priyanka Chahar ने क्यों ठुकराया Khatron Ke Khiladi 13? अब एक्ट्रेस ने बताई असली वजह Priyanka Chahar Choudhary talked about the reason to not participating in khatron ke Khiladi 13 Priyanka Chahar ने क्यों ठुकराया Khatron Ke Khiladi 13? अब एक्ट्रेस ने बताई असली वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/8738bf77ead6385c9b22c09a330602961682756682221454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chahar Choudhary On Khatron Ke Khiladi 13: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी को घर-घर में पहचान रवि दुब-सरगुन मेहता के शो ‘उड़ारियां’ (Udaariyaan) ने दिलाई, फिर एक्ट्रेस को सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में जाने का मौका मिला और यहां से प्रियंका की किस्मत चमक गई. वह शो की ट्रॉफी तो नहीं जीत पाईं, लेकिन करोड़ों दिलों की धड़कन जरूर बन गईं.
कुछ समय पहले खबरें आ रही थीं कि प्रियंका चाहर ‘बिग बॉस 16’ के बाद रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में स्टंट करती हुई नजर आएंगी. हालांकि, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रियंका ने किसी कारण से शो को मना कर दिया है. अब खुद प्रियंका ने KKK 13 में न जाने की वजह बताई है.
खतरों के खिलाड़ी 13 में न जाने की वजह
प्रियंका चाहर ने पिंकविला संग बातचीत में रोहित शेट्टी के स्टंट शो में न जाने के बारे में कहा, “देखिए कुछ पता नहीं है. मैंने अभी एक रियलिटी शो किया है, इसलिए मैं अभी कुछ नहीं कह सकती हूं. आखिर में मैं एक्टिंग करना चाहती हूं. मैं एक्टिंग को मिस करती हूं. मेरा काम एक्टिंग है. इसलिए मैं उस बारे में ज्यादा फोकस करने के बारे में सोच रही हूं.”
View this post on Instagram
बेस्ट प्रोजेक्ट की तलाश में हैं प्रियंका
जब प्रियंका से पूछा गया कि वह किस तरह का काम करना चाहती हैं, इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “मैं बस बेस्ट चीज का इंतजार कर रही हूं. मुझे इंतजार करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. कौन किसी अच्छे प्रोजेक्ट पर काम नहीं करना चाहता है. कुछ पाने के लिए अगर थोड़ा सा वक्त लगता है तो यह ठीक है, लेकिन मैं बस बेस्ट चाहती हूं.” प्रियंका ने ये भी कहा कि वह अभी ओटीटी और मूवीज में काम करना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें- जेल से रिहा होने के 2 महीने बाद Sheezan Khan करेंगे TV में कमबैक, इस शो में अपने स्टंट से मचाएंगे तहलका!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)