कॉफी विद करन 6: मैं प्रियंका के जितनी महत्वाकांक्षी नहीं हूं, उनके हौसले को सलाम- करीना कपूर
प्रियंका और करीना दोनों 'कॉफी विद करन 6' के इस सीजन के लास्ट एपिसोड में पहुंची थीं. शो के दौरान करीना ने कहा कि आज मैं जिस प्रियंका को देखती हूं वो उनका का नया निडर वर्जन है. मैं सच में इसके लिए उन्हें श्रेय दूंगी. मुझे नहीं लगता कि मैं उनके जितनी महत्वाकांक्षी और दृढ़निश्चयी हूं.
![कॉफी विद करन 6: मैं प्रियंका के जितनी महत्वाकांक्षी नहीं हूं, उनके हौसले को सलाम- करीना कपूर Priyanka Chopra and Kareena Kapoor reached the last episode of Koffee With Karan 6 कॉफी विद करन 6: मैं प्रियंका के जितनी महत्वाकांक्षी नहीं हूं, उनके हौसले को सलाम- करीना कपूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/24165635/pjimage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की दो गॉर्जियस दीवाज़ प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान हाल ही में करन जौहर के टॉक शो 'काफी विद करन 6' में पहुंची थीं. यहां पर दोनों अपनी लाइफ के कई राज लोगों के साथ शेयर किए. शो के दौरान करीना ने कहा कि वो प्रियंका चोपड़ा के जितनी महत्वाकांक्षी नहीं हैं. उन्होंने प्रियंका को दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक बताया. यहां उन्होंने अपने जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर बात की.
शो के होस्ट करण जौहर ने करीना से पूछा कि क्या वे प्रियंका की तरह हॉलीवुड में जाना चाहती हैं? करीना ने कहा, "मैं नहीं जा सकती, मैंने यह हमेशा कहा है. मैं कहीं ना कहीं अपनी जड़ों से गहराई से जुड़ी हूं, मेरा परिवार, मेरा प्यार, सब कुछ तो यहां है और बेशक मेरा बेटा भी."
View this post on InstagramThat's how you know it's official. #KoffeeWithKaran #KoffeeWithPriyanka
View this post on Instagram
View this post on InstagramStrong, independent, passionate, successful. #KoffeeWithKaran #KoffeeWithKareena #KoffeeWithPriyanka
View this post on InstagramAbout proposals and palaces. #KoffeeWithKaran #KoffeeWithPriyanka #KoffeeWithKareena
करीना ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने (प्रियंका) शानदार काम किया है. यह प्रियंका का नया निडर वर्जन है जिसे मैंने देखा है. मैं सच में इसके लिए उन्हें श्रेय दूंगी क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं उनके जितनी महत्वाकांक्षी और दृढ़निश्चयी हूं." करीना और प्रियंका ने 'ऐतराज' फिल्म में साथ काम किया है. 'कॉफी विद करण 6' का आखिरी एपिसोड रविवार को प्रसारित होगा.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
'पापिस्तान' पर मोदी का साइलेंट अटैक. व्यक्ति विशेष में देखिए - नरेंद्र मोदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)