प्रियंका चोपड़ा के जैसे दिखने वाली नवप्रीत हो सकती हैं 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट!
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है प्रियंका चोपड़ा के जैसे दिखने वाली नवप्रीत बंगा भी इस सीजन में कॉमनर्स के तौर पर एंट्री कर रही हैं.
![प्रियंका चोपड़ा के जैसे दिखने वाली नवप्रीत हो सकती हैं 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट! Priyanka Chopras Lookalike Might Be Part Of Bigg Boss 11 प्रियंका चोपड़ा के जैसे दिखने वाली नवप्रीत हो सकती हैं 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/01130847/11111.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मशहूर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' जल्द ही सीजन 11 के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है. ऐसे में शो को शामिल होने वाले कंटेस्टेंट तो लेकर चर्चा तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है प्रियंका चोपड़ा के जैसे दिखने वाली नवप्रीत बंगा भी इस सीजन में कॉमनर्स के तौर पर एंट्री कर रही हैं.
बता दें कि 'बिग बॉस 10' में कई बदलाव देखने को मिले जिनमें से एक था घर में कॉमनर्स की एंट्री. शो के निर्माताओं की ओर से पिछले साल हुए इस बदलाव को जारी रखने का फैसला किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी के चलते प्रियंका चोपड़ा के जैसे दिखने वाली नवप्रीत बंगा को भी शो का हिस्सा बनने का मौका मिलने जा रहा है.
आपको बता दें कि नवप्रीत बंगा एक फिटनेस ब्लॉगर हैं. इसके अलावा नवप्रीत इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. नवप्रीत की इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों के वायरल होने के बाद ही वह पहली बार चर्चा में आईं थीं.
'बिग बॉस 11' के लिए जिन कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें अंचित कौर, नंदीश संधू, रिया सेन, अभिषेक मलिक, मिष्टी चक्रवर्ती, मोहित मल्होत्रा, नवनीत कौर ढिल्लन और ज़ोया अफरोज़ शामिल हैं. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में टीवी ऐक्ट्रेस निया शर्मा के भी शामिल होने की खबर थी, लेकिन निया इस तरह की खबरों से इंकार कर चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)