Priyanka Choudhary On Her Struggle: बिग बॉस 16 में अपने फैशन सेंस से सबको मंत्रमुग्ध कर देने वालीं एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने काफी मुश्किलों भरा बचपन देखा है. वह बताती हैं कि उनके घर में 7 बच्चे थे. वह छह भाई बहन थे वहीं उनकी एक कजिन भी उनके साथ रहती थी. पिता आर्मी में थे, ऐसे में वह चाहते थे कि प्रियंका गवर्नमेंट जॉब करे, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रहता. वहीं प्रियंका ने ये भी रिवील किया कि जब उनके पिता आर्मी से रिटायर हुए तो उन्होंने परिवार समेत गांव जाने का फैसला ले लिया था. जयपुर में वे सरवाइव नहीं कर पा रहे थे ऐसे में प्रियंका के पिता ने ये फैसला कर लिया था.
आर्मी में थे पिता, ऐसा रहा प्रियंका का बचपन
पिंकविला के मुताबिक प्रियंका ने कहा- 'मेरे पिता आर्मी में सोल्जर थे उनकी इतनी इनकम नहीं थी ऐसे में हमें आए दिन फाइनेंशियली क्राइसेस देखना पड़ता था. मैंने 12वीं पास की और पापा इधर रिटायर हुए तो उन्हें ऐहसास हुआ कि वे जयपुर शहर का एक्सपेंस उठा नहीं पा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने गांव वापस जाने का फैसला कर लिया था.'
जब रिटायर हुए प्रियंका के पिता, तो ले लिया था ये फैसला
प्रियंका ने कहा- जब एक सोल्जर रिटायर होता है तो या तो वह अपनी बेटी की शादी कर सकता है या तो घर बना सकता है. मेरी बहन की शादी हो गई थी. ऐसे में मेरे पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह घर बना सकें. उस वक्त मुझे ऐहसास हुआ कि मुझे अपने पिता की मदद करनी चाहिए. तो मैंने जॉब सर्च करनी शुरू की. मुझे इस दौरान एंकरिंग की एक जॉब मिली. ये मेरी पहली जॉब थी. मैंने स्कूल तक में कभी माइक नहीं पकड़ा था. मैंने वो जॉब की क्योंकि मैं जयपुर नहीं छोड़ना चाहती थी.' उन्होंने आगे बताया कि 'एंकरिंग से पैसे कमाने शुरू किए और फिर एक्टर बनना चाहा. ऐसे मेरी जर्नी शुरू हुई'
ये भी पढ़ें : Rakhi Sawant को जेल से पति आदिल ने किया फोन! बोलीं- 'इस बार माफ किया तो मेरी जान को खतरा'