टीवी के पॉपुलर कपल प्रियंका उधवानी और अंशुल पांडे ने 6 साल बाद अपने रिलेशनशिप को खत्म कर दिया है. दोनों अलग हो गए हैं. दोनों 2014 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर मिले थे और एक साल बाद डेटिंग शुरू कर दी थी. ब्रेकअप का फैसला खुद प्रियंका ने लिया है. उन्होंने अंशुल पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है.
प्रियंका उधवानी ने कहा कि इसकी शुरुआत उस वक्त से हुई जब वह बीमार थीं, तब अंशुल ने उन्हें छोड़ दिया था. उन्होंने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा,"पिछले हफ्ते मैंने कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था और मुझे तेज बुखार था. वह शाम 7 बजे घर से निकला और मुझसे कहा कि वह कुछ घंटों में वापस आ जाएगा. हालांकि, वह अगली शाम ही लौटा."
खुद किया रिश्ता खत्म करने का फैसला
प्रियंका उधवानी ने आगे कहा,"मुझे उसकी इंस्टाग्राम स्टोरीज से उसके ठिकाने के बारे में पता चला और महसूस किया कि वह एक लड़की के साथ था. मैंने रिश्ता खत्म करने का फैसला किया और उसी के बारे में अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर दिया."
कुछ लड़कियों ने दी अंशुल के अफेयर की जानकारी
प्रियंका ने आगे कहा,"जल्द ही कुछ लड़कियों ने मुझे मैसेज भेजकर जानकारी दी कि कैसे अंशुल ने उन्हें धोखा देने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे पहले नहीं बताया क्योंकि उन्हें लगता था कि हम साथ में खुश हैं."
अंशुल ने दिया धोखा
प्रियंका का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब अंशुल उनके साथ बुरा व्यवहार किया हैं. वह कहती हैं, 'ऐसा लंबे समय से होता आ रहा है. मैं आखिरकार उस मुकाम पर पहुंच गई जहां मुझे अपने लिए स्टैंड लेना था. मुझे लोगों पर विश्वास नहीं हुआ जब उन्होंने मुझे अंशुल के बारे में बताया और में प्यार में मूर्ख थी."
जहरीला है अंशुल
प्रियंका ने आगे कहा,"वह एक जहरीला व्यक्ति है और उसने मेरे जीवन में बहुत सारी नकारात्मकता पैदा की है. ब्रेकअप के बाद मैं खुश और आजाद महसूस करती हूं. मैं इससे एक खुश और मजबूत व्यक्ति के रूप में बाहर आना चाहती हूं."
ये भी पढ़ें-