पुलवामा हमला: कविता कौशिक के बाद अब कपिल के सपोर्ट में आईं हैं यह टीवी अभिनेत्री
आखिरी बार बालिका वधु में दिखी टीवी अभिनेत्री माही विज ने कपिल का सपोर्ट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "कपिल शर्मा ने जो कुछ भी कहा उसमें कुछ भी गलत नहीं है और मैं उनके साथ खड़ी हूं, क्योंकि वह सही हैं. लोगों को ऐसा करने से रोकना चाहिए हैं."
![पुलवामा हमला: कविता कौशिक के बाद अब कपिल के सपोर्ट में आईं हैं यह टीवी अभिनेत्री Pulwama attack: After Kavita Kaushik now, Kapil has come to support this TV actress पुलवामा हमला: कविता कौशिक के बाद अब कपिल के सपोर्ट में आईं हैं यह टीवी अभिनेत्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/20161558/mahi-ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पुलवामा आतंकी हमलों पर नवजोत सिंह सिद्धू के सपोर्ट में की गई कपिल शर्मा की टिप्पणियों के बाद #BoycottKapilSharmaShow और #UnsubscribeSonyTV, #BoycottKapilSharma ट्रेंड कर रहा था. आर्ट ऑफ़ लिविंग इवेंट के दौरान कॉमेडियन की तरफ से यह बयान दिया गया था कि सिद्धू पर प्रतिबंध लगाना इस बड़े मुद्दे का समाधान नहीं है. कपिल को सिद्धू का समर्थन करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि, कविता कौशिक और माही विज जैसी टीवी अभिनेत्रियों ने फैंस से उन्हें ट्रोल करने से रोकने का आग्रह किया है.
कविता ने ट्विटर पर एक लंबा नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने लोगों को अपने सोफे पर बैठकर ही निर्णय कर ठीक नहीं है.
आखिरी बार बालिका वधु में दिखी टीवी अभिनेत्री माही विज ने कपिल का सपोर्ट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "कपिल शर्मा ने जो कुछ भी कहा उसमें कुछ भी गलत नहीं है और मैं उनके साथ खड़ी हूं, क्योंकि वह सही हैं. लोगों को ऐसा करने से रोकना चाहिए हैं."
#KapilSharma said nothing wrong I stand by him because he is right.stop this people just bcz u hv hashtag with stupidity
— Mahhi vij (@VijMahhi) February 19, 2019
कपिल हाल ही में चंडीगढ़ में एक 'आर्ट ऑफ़ लिविंग' कार्यक्रम में उपस्थित थे. पुलवामा हमले पर सिद्धू की पाकिस्तान समर्थक टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 'किस किस को प्यार करूं' के अभिनेता ने कहा था कि सिद्धू पर प्रतिबंध लगाना या किसी को बर्खास्त करना बड़े मुद्दे का हल नहीं है.
उन्होंने कहा था, "ये बहुत ही क्षुद्र बातें हैं, या एक प्रचार का हिस्सा भी हो सकती हैं. मुझे लगता है कि किसी को रोकना या नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बर्खास्त करना समाधान नहीं है." कपिल ने कहा, ''हमें एक स्थायी समाधान की तलाश करने की जरूरत है.''
उनके इस बयान के तुरंत बाद ट्विटर पर #BoycottKapilSharma ट्रेंड करने लगा.
पूर्व क्रिकेटर और द कपिल शर्मा शो में जज के रूप में नजर आए सिद्धू ने हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले पर पाकिस्तान के समर्थक टिप्पणी की थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया था. सिद्धू ने कहा था, “मुट्ठी भर लोगों के लिए, क्या आप पूरे देश को दोषी ठहरा सकते हैं और क्या आप किसी व्यक्ति को दोषी ठहरा सकते हैं? यह (हमला) एक कायरतापूर्ण कार्य है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन्होंने ऐसा किया उन्हें दंडित किया जाना चाहिए. ”
पुलवामा हमले पर दिए इस विवादित बयान के चलते सिद्धू को शो से बाहर कर दिया गया है, उनकी जगह अब अस्थाई तौर पर अर्चना पूरन सिंह शो को जज करेंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)