पुलवामा हमला: अनुपम खेर ने सिद्धू को निशाने पर लिया, कहा- जब आप बहुत ज्यादा बोलते हैं तो...
अनुपम खेर में सोशल मीडिया पर अपने एक फैन के सवाल के जवाब में सिद्धू को निशाने पर लेते हुए कहा कि कभी-कभी जब आप बहुत ज्यादा बोलते हैं, तो ये आपसे गलत बातें भी करा सकता है.
Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले पर विवादित बयान देकर नवजोत सिंह सिद्धू बुरी तरह से फंस गए है. कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को इस वक्त चौतराफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. आम लोगों के साथ साथ बहुत से सेलिब्रिटियों ने भी नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना की है. आज बॉलीवुड के सीनियर अभिनेता अनुपम खेर ने भी सिद्धू की आलोचना की है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अनुपम खेर से पूछा था, "खासकर कम्युनिस्ट को क्या सजा देनी चाहिए? #NavjotSinghSidhu?#AskAnupam.'' इसके जवाब में अनुपम खेर ने कहा, ''कभी-कभी जब आप बहुत ज्यादा बोलते हैं, तो ये आपसे गलत बातें भी करा सकता है.'' इससे पहले बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने भी ट्वीट करते हुए कहा था कि सोनी टीवी सोनिया गांधी से ज्यादा समझदार है.
Sometimes when you talk too much, it can lead to you talking rubbish.:) https://t.co/iek0e4rKqW
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 17, 2019
बता दें कि पुलवामा हमले पर विवादित बयान देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को लगातार विरोध का समना करना पड़ रहा है. सिद्धू के खिलाफ विरोध का ये आलम था कि एक वक्त ट्विटर पर बॉयकॉट सिद्धू नंबर पर ट्रेंड कर रहा था.
क्या कहा था नवजोत सिंह सिद्धू ने
पंजाब सरकार के मंत्री और 'द कपिल शर्मा शो' के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि ये कायरतापूर्ण हरकत थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है.' सिद्धू के इस बयान के बाद देश भर से उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थी.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
सास, बहू और साजिश: देखिए फुल एपिसोड