Pulwama Terror Attack: कल कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी के बारे में बयान देते हुए पंजाब सरकार के मंत्री और 'द कपिल शर्मा शो' के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि ये कायरतापूर्ण हरकत थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है.' सिद्धू के इस बयान के बाद देश भर से उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थी. इसी क्रम में फिल्म निर्मात अशोक पंड़ित का भी गुस्सा नवजोत सिंह सिद्धू पर फूट पड़ा.
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं सोनी टीवी और द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू को बर्खास्त करने की अपील करता हूं. वो पाकिस्तान के समर्थक हैं, जो एक आतंकवादी राष्ट्र है."
नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. लोगों ने सोनी टीवी और कपिल शर्मा से मांग की है कि उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया जाए. साथ ही लोगों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो कपिल शर्मा शो को देखना बंद कर देंगे.
बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अंवतीपुरा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए. दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया गया. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
Pulwama Attack: सरकार का बड़ा फैसला, पाक से छीना गया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा