Pulwama Attack: फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज़ की सोनी टीवी से मांग, नवजोत सिंह सिद्धू पर लगाया जाए बैन
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को भेजे गए एक बयान में, FWICE ने कहा कि सिद्धू को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने न केवल देश की भावनाओं को आहत किया है, बल्कि इसमें भारत विरोधी स्वभाव भी दिखता है.
Pulwama Terror Attack: बीते रोज टीवी इंडस्ट्री के फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज़ ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने शनिवार को पुलवामा आतंकी हमले पर विवादित बयान देने की वजह से सोनी टीवी से नवजोत सिंह सिद्धू पर बैन लगाने की मांग की है.
शनिवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को भेजे गए एक बयान में, FWICE ने कहा कि सिद्धू को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने न केवल देश की भावनाओं को आहत किया है, बल्कि इसमें भारत विरोधी स्वभाव भी दिखता है.
एफडब्ल्यूआईसीई ने अपने बयान में कहा कि सामाजिक और राष्ट्रीय हित में, FWICE के पांच लाख श्रमिकों की ओर से, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप 'द कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू पर प्रतिबंध लगाने की कृपा करें, जब तक कि वो देश से बिना शर्त माफी नहीं मांगते हैं.
FWICE ने आगे कहा कि हम आपको आगे यह भी बताना चाहते हैं कि जब तक सिद्धू व्यक्तिगत रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक हमारा कोई भी सदस्य आपके शो के सेट पर काम नहीं करेगा. कल FWICE ने पुलवामा हमले के विरोध में काला दिवस भी मनाया और पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारे लगाए. इसके साथ ही FWICE के सभी सदस्यों ने शहीद हुए सैनिकों के समर्थन में एकजुटता दिखाई.
क्या कहा था नवजोत सिंह सिद्धू
पंजाब सरकार के मंत्री और 'द कपिल शर्मा शो' के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि ये कायरतापूर्ण हरकत थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है.' सिद्धू के इस बयान के बाद देश भर से उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थी.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
सास, बहू और साजिश: देखिए फुल एपिसोड