Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले पर बयान देकर नवजोत सिंह सिद्धू विवादों में घिर हुए हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धू को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि उन्हें कपिल शर्मा और सोनी टीवी अपने शो से बाहर कर दें. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर कर दिया गया है. लेकिन चैनल की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान पर फिल्मों से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कुछ सेलिब्रिटि्ज़ ने अपनी राय जाहिर की है. आज हम आपको बताते हैं कि इस सारे विवाद पर किस-किस सेलिब्रिटी ने क्या-क्या प्रतिक्रिया दी है.
अनुपम खेर ने सिद्धू को लिया आडे़ हाथ
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अनुपम खेर से पूछा, "खासकर कम्युनिस्ट को क्या सजा देनी चाहिए? #NavjotSinghSidhu?#AskAnupam.'' इसके जवाब में अनुपम खेर ने कहा, ''कभी-कभी जब आप बहुत ज्यादा बोलते हैं, तो ये आपसे गलत बातें भी करा सकता है.'' अपने इस ट्वीट के जरिए अनुपम खेर ने सिद्धू को कम बोलने की नसीहत दी थी.
परेश रावल ने साधा था राजनीतिक निशाना
फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने सिद्धू के बहाने कांग्रेस पर राजनीतिक निशाना साधा था. परेश रावल ने जिस वक्त उनके खिलाफ ट्वीट किया था, उस वक्त कहा जा रहा था कि सोनी टीवी ने नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर कर दिया है. इसी के आधार पर परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "सोनी टीवी में सोनिया गांधी से ज्यादा समझदारी है!"
सिद्धू पर जमकर बरसे फिल्म निर्माता अशोक पंडित
सिद्धू के बयान के बाद जैसे ही सारा विवाद शुरू हुआ था उसी वक्त फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने सिद्धू की आलोचना की थी. फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "मैं सोनी टीवी और 'द कपिल शर्मा शो' से नवजोत सिंह सिद्धू को बर्खास्त करने की अपील करता हूं. वो पाकिस्तान के समर्थक हैं, जो एक आतंकवादी राष्ट्र है."
Viral Video: रोते हुए बोलीं पाक एक्ट्रेस, एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी होने की वजह से होता है शोषण
कपिल ने किया था बचाव
कपिल ने नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव करते हुए कहा, "अगर सिद्धू जी को बाहर करने से आतंकवाद का मसला हल होता तो हम खुद उन्हें कह देते कि आप शो से चले जाओ. ये सब प्रोपेगेंडा होता है. सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ तो चलता ही रहता है. मैं इन सब चीजों से दूर रहता हूं. मैं कुछ अच्छे काम करने की कोशिश कर रहा हूं आप मुझे सपोर्ट करें." नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर करने के सवाल पर कपिल ने कहा, "इस बार शो का प्रोड्यूसर मैं नहीं हूं. चैनल डिसीजन लेगा की उन्हें क्या करना है."
सिद्धू को रिप्लेस करने की खबर पर अर्चना की सफाई
इस सारे घमासान के बीच खबर आई थी कि अर्चना पूरण सिंह ने 'द कपिल शर्मा शो' में सिद्धू को रिप्लेस कर दिया था. इसके बाद अर्चना ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि जज के तौर पर सिद्धू की जगह पर उन्होंने सिर्फ दो एपिसोड (9 और 13 फरवरी) को शूटिंग की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि चैनल की तरफ से उन्हें फिलहाल दो एपिसोड की शूटिंग करने के लिए ही आमंत्रित किया गया था.
बिग बॉस 12 फेम दीपक ठाकुर ने की साथी कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा से मुलाकात
क्या कहा था नवजोत सिंह सिद्धू ने
बता दें कि पंजाब सरकार के मंत्री और 'द कपिल शर्मा शो' के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा हमले को लेकर कहा था कि ये कायरतापूर्ण हरकत थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है." साथ ही उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के मसलों का हल बातचीत के जरिए होना चाहिए. सिद्धू के इस बयान के बाद देश भर से उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थीं.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
पाकिस्तान के टीवी चैनल्स पर दिखा भारत और पीएम मोदी का खौफ, बौखलाए टीवी एंकर्स