Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले के बाद देश भर से सैनिकों के समर्थन और आतंकियों के विरोध में आवाजें सुनाई दे रही हैं. इस आतंकी हमले के विरोध में राजनीति, बॉलीवुड, खेल और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए लगभग सभी लोगों ने एक साथ स्वर बुलंद किया है. शरद मलहोत्रा, अर्जुन बिजलानी, करणवीर बोहरा जैसे कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शहीद सैनिकों के लिए दुख जताया और सरकार से मांग की है कि वो इस हमले से जुड़े हुए लोगों को कड़ा सबक सिखाए.


अभिनेता शरद मलहोत्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय घटना है. हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और घायलों के शीध्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."





अर्जुन बिजलानी ने लिखा, "इसे भुलाया नहीं जा सकता है. 26/11 के आतंकवादी हमले के बाद पुलवामा और ऐसे कई और भी. यह कभी खत्म होगा? कुछ दिनों बाद हम सभी अपने सामान्य जीवन में वापस आ जाएंगे. फिर वही चीज़ें होंगी. नरेंद्र मोदी सर देश आपके फैसले के साथ खड़ा है. #justiceforourjawans #standbyourforces"





अभिनेत्री मोनालिसा ने शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए लिखा, "दुःखी, निराश, नाराज़, साहस को सलाम. RIP"





अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा, "भारत को और शहीद नहीं चाहिए. हमारे जवान हमारे परिवारों की रक्षा करने के बाद वापस सुरक्षित अपने घर लौटने चाहिए. पुलवामा हमले के आरोपी चूहों को उनके बिल से निकाल कर सजा देना चाहिए."





अभिनेता करणवीर बोहरा ने शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, "विस्फोटक से भरा वाहन सड़क पर भी क्यों चल रहा था? मैं परेशान हूं. मेरी संवेदना मृतक परिवारों के साथ है."





अभिनेता गौतम रोडे ने हमले में शहीद हुए जवानों के लिए संवेदना जाहिर करते हुए लिखा, "पुलवामा में CRPF काफिले पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले को लेकर हैरान और गुस्से में हूं. शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं- ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."





बता दें कि 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकि हमला किया गया था. इस हमले में 40 जवानों की मौत हो गई. इसके बाद से ही देश भर में शोक की लहर दौड़ गई. लोग लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं की वो हमले में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करे. इस हमले के विरोध में देश भर में रैलियां निकाली जा रही हैं और प्रदर्शन किया जा रहा है.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


पुलवामा हमला: पाकिस्तान पर भड़के रक्षा एक्सपर्ट जीडी बख्शी,बताया आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने का तरीका