Pulwama Terror Attack: कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है. इस कायराना हरकत के विरोध में आज फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज़ ने दोपहर दो से चार बजे तक बंद बुलाया था. इस विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारे लगे और शहीद हुए सैनिकों के समर्थन में एकजुटता दिखाई गई. FWICE ने हमले के विरोध में काला दिवस भी मनाया.
आज फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज़ ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. "मशहूर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा, FWICE ने पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे जवानों के लिए अपनी एकजुटता दिखाना शुरू कर दिया. फिल्मसिटी में इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान की निंदा की गई."
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद लगभग हर आम और खास ने एकजुटता दिखाते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की और सरकार से कड़े फैलसे लेने की मांग की. इस हमले के बाद राजनीति, खेल, फिल्मों से लेकर हर क्षेत्र के लोगों ने शहीद हुए सैनिकों की शहादत को सलाम किया.
कब और कैसे हुआ हमला
श्रीनगर से पहले अवंतीपुरा के लेथपोरा इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक करीब 78 बसों में 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. आतंकियों को इस रूट पर जवानों की गाड़ियों के मूवमेंट की जानकारी पहले से थी और उसी का फायदा उठाते हुए बड़े आंतंकी हमले को अंजाम दिया गया. एक आतंकी विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर सीआरपीएफ की एक बस से टकरा गया और फिर बहरा कर देने वाला धमाका हुआ. जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक मौजूद था. जिस बस को आतंकियों ने निशाना बनाया उसमें कुल 42 जवान सवार थे. जानकारी के मुताबिक इस हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
फिदायीन आतंकी ने कैसे दिया पुलवामा हमले को अंजाम? देखें हमारे खास शो '3:15 की आखिरी बस' में