Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले पर बयान देकर नवजोत सिंह सिद्धू विवादों में घिर हुए हैं. उनके बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर मांग की जा रही है कि उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर किया जाए. अब इन सब के बीच सिद्धू के बयान पर कपिल शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कपिल ने कहा है कि जो मुद्दा है उस पर फ़ोकस करना चाहिए. आतंकवादियों से बदला लेना चाहिए.


मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले कुछ वक्त से दावा किया जा रहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर कर दिया गया है. लेकिन अभी तक चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. दरअसल सिद्धू को शो से बाहर किए जाने की खबरों ने उस वक्त ज़ोर पकड़ा जब अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा के शो में बतौर जज नजर आईं. उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वो कपिल के शो में सिद्धू की जगह नज़र आईं.


इसी के बाद से खबरें आईं कि सिद्धू को शो से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह अर्चना को शो में एंट्री मिल गई है. हालांकि अर्चना ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन अफवाहों का खंडन किया था जिसमें उनको शो में लिए जाने की बात कही गई थी. अर्चना ने कहा था कि उन्हें सिर्फ दो एपिसोड्स के लिए शो में बुलाया गया था. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि जिन दो एपिसोड्स में वो नज़र आएंगी उनकी शूटिंग पुलवामा हमले से पहले ही (9 और 13 फरवरी) कर ली गई थी.


क्या कहा था नवजोत सिंह सिद्धू ने


पंजाब सरकार के मंत्री और 'द कपिल शर्मा शो' के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि ये कायरतापूर्ण हरकत थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है.' सिद्धू के इस बयान के बाद देश भर से उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थी.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


सास, बहू और साजिश: देखिए फुल एपिसोड